गढ़वा में बाजार समिति के पणन सचिव राकेश कुमार घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
गढ़वा : निगरानी टीम ने आज बाजार समिति के पणन सचिव राकेश सिंह को एक लाखरुपयेरिश्वत लेते हुएगिरफ्तारकर लिया.पलामूके डीएसपी बरनवास तिर्की के नेतृत्व में यह छापा मारा गया. राकेश ने चार किसानों से 1 लाख 50 हजाररुपयेकी मांग की थी. चारों किसानों से लाभ दिलाने के एवज में कुल 6 लाखरुपयेमांगे गये थे. 4 […]
गढ़वा : निगरानी टीम ने आज बाजार समिति के पणन सचिव राकेश सिंह को एक लाखरुपयेरिश्वत लेते हुएगिरफ्तारकर लिया.पलामूके डीएसपी बरनवास तिर्की के नेतृत्व में यह छापा मारा गया. राकेश ने चार किसानों से 1 लाख 50 हजाररुपयेकी मांग की थी. चारों किसानों से लाभ दिलाने के एवज में कुल 6 लाखरुपयेमांगे गये थे.
4 किसानों में एक दिलीप कुमार गुप्ता ने इसकी शिकायत निगरानी में कर दी. निगरानी ने उनकी मदद से एक जाल बिछाया. दिलीप जब घूस की पहली किस्त देने राकेश के पास पहुंचे तो नोट में कैमिकल लगा था. राकेश ने नोट अपने घर में रख लिये तभी निगरानी ने छापा मारा. राकेश के हाथ धुलाये गये तो कैमिकल नजर आने लगा.
इसके बाद ही निगरानी ने राकेश को गिरप्तार कर लिया और घूस में लिये पैसे भी बरामद कर लिये. निगरानी की टीम ने डीएसपी बरनवास के नेतृत्व में छापेमारी की. इनकी टीम मेंइंस्पेक्टरब्रम्हानंद झा और शिव कुमार सहित कई जवान मौजूद थे. राकेश को गिरफ्तारी के बाद डालटेनगंज ले जाया गया है.