शिवनाला डैम व नहर जर्जर, किसान चिंतित

किसानों ने बरसात के पूर्व डैम के जीर्णोद्धार की मांग की रंका : बरसात शुरू होने के पूर्व रंका प्रखंड के उपयोगी शिवनाला डैम व नहर को जीर्णोद्धार करने की मांग तेज हो गयी है़ प्रखंड के लिए शिवनाला डैम काफी उपयोगी योजना है़ इस डैम व नाहर की मरम्मत हो जाने से आधा दर्जन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2016 6:33 AM
किसानों ने बरसात के पूर्व डैम के जीर्णोद्धार की मांग की
रंका : बरसात शुरू होने के पूर्व रंका प्रखंड के उपयोगी शिवनाला डैम व नहर को जीर्णोद्धार करने की मांग तेज हो गयी है़ प्रखंड के लिए शिवनाला डैम काफी उपयोगी योजना है़
इस डैम व नाहर की मरम्मत हो जाने से आधा दर्जन गांव को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी़ इस डैम का निर्माण वर्ष 1983 में तत्कालीन विधायक स्वर्गीय गोपीनाथ सिंह ने 42.7 लाख रुपये की लागत से कराया था़ अब यह डैम व इसका नहर जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है़
डैम का गेट तोड़ कर लोग ले जा चुके हैं, जिसके कारण डैम में पानी जमा नहीं हो पाता़ डैम में मिट्टी की भी भरावट काफी हो गयी है़ साथ ही इसके नहर में पेड़-पौधे उग गये हैं. इसके कारण नहर से पानी ले जाने में अवरोध उत्पन्न हो गया है़
किसान अशोक राम, बलराम पांडेय, विजय चंद्रवंशी, उत्तम पांडेय, सूर्यनाथ राम, जनेश्वर तिवारी आदि ने बताया कि यदि समय पर इस डैम व नहर का जीर्णोद्धार हो जाता, तो रंकाकला, रंकाखुर्द, कंचनपुर, रबदा, डाले व दौनादाग गांव में खरीफ की फसल की गारंटी हो जायेगी़
इससे इस गांव में अकाल की नौबत नहीं आयेगी़ उन्होंने कहा कि डैम के जीर्णोद्धार नहीं होने से उनका गांव सिंचाई के अभाव में सूखे की मार झेल रहा है़ किसानों ने प्रभात खबर के माध्यम से गढ़वा उपायुक्त का ध्यान इस डैम के जीर्णोद्धार की ओर आकृष्ट कराते हुए इसके मरम्मत कराने की मांग की है़ किसानों ने इस बात पर रोष व्यक्त किया कि जन प्रतिनिधियों ने इस उपयोगी डैम व नहर के जीर्णोद्धार के लिए कोई पहल नहीं की़, जिसके कारण वे लगातार सूखे का सामना कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version