कांडी : मझिआंव-सुंडीपुर सड़क पर रानाडीह गांव में एक सड़क दुर्घटना में कौआखोह निवासी शिवसागर राम (55 वर्ष) नामक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया़ समाचार के अनुसार शिव सागर सड़क किनारे नाली निर्माण में काम करने के लिए आया हुआ था़ ट्रैक्टर से उतरने के बाद वह बिना पीछे देखे रोड पार करने लगा़ इसी दौरान पीछे से आ रही एक 407 ट्रक (जेएच01भी-1737) ने धक्का मार दिया़ धक्का मारकर ट्रक को लेकर चालक भागने लगा़
लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया़ जानकारी मिलने के बाद रोड के संवेदक सह समाजसेवी नरेश सिंह ने घायल मजदूर को लेकर गढ़वा में इलाज के लिए भरती कराये़ सूचना मिलने के बाद कांडी थाना के एसआइ विजय सिंह ने चालक लक्ष्मण दुबे को पकड़ कर ट्रक सहित थाना ले आया. चालक लक्ष्मण दुबे पलामू जिले के पकरी का रहनेवाला बताया गया़ वह रांची से धान का बीज लेकर कांडी जा रहा था़