मेरे बेटे के हत्यारे अब मुझे दे रहे हैं धमकी

दहशत में हैं मेराल की सुगनी देवी, पुलिस अधीक्षक से लगायी सुरक्षा की गुहार, कहा गढ़वा : मेराल थाना क्षेत्र के संगबरिया गांव निवासी बिगनी देवी ने एसपी से गुहार लगायी है कि उसके बेटे के हत्यारों को गिरफ्तार कर उन्हें सजा दिलायें. ये लोग अब उन्हें भी अगवा करने और जान से मारने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2016 7:25 AM
दहशत में हैं मेराल की सुगनी देवी, पुलिस अधीक्षक से लगायी सुरक्षा की गुहार, कहा
गढ़वा : मेराल थाना क्षेत्र के संगबरिया गांव निवासी बिगनी देवी ने एसपी से गुहार लगायी है कि उसके बेटे के हत्यारों को गिरफ्तार कर उन्हें सजा दिलायें. ये लोग अब उन्हें भी अगवा करने और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. सुगनी अपने दिवंगत बेटे के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए करीब चार साल से भटक रही है. बिगनी के पुत्र प्रमोद राम की सात जुलाई, 2012 को हत्या कर दी गयी थी़ इस मामले में मेराल थाना कांड संख्या 117/12 के तहत मामला दर्ज करते हुए सुगन राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था़
बिगनी का आरोप है कि मामले में सही अनुसंधान नहीं होने के कारण सुगन रिहा हो गया़ बिगनी ने बताया कि उन्हें बाद में पता चला कि उनके पुत्र की हत्या में गांव के ही रामाधार राम, उसकी पत्नी शंतु देवी, उसके दो पुत्र रवींद्र कुमार और पुटुन पासवान का भी हाथ है़ बिगनी ने बताया कि रामाधार राम एवं उसके पुत्रों द्वारा उन्हें उठाने की धमकी दी जा रही है़
प्रशासन उनकी मदद नहीं कर रहा. बिगनी ने बताया कि उन्होंने इस सिलसिले में 13 सितंबर, 2012 को एसपी को एक आवेदन देकर मामले की जांच कराने और अपराधियों को सजा दिलाने की मांग की थी, लेकिन अनुसंधानकर्ता ने मामले को रफा -दफा कर दिया़ नतीजा यह हुआ कि हत्यारे जेल से बाहर आ गये और उन्हें धमका रहे हैं. उन्होंने एक बार फिर एसपी से अपील की है कि उनके बेटे के हत्यारों को गिरफ्तार कर उसे सजा दिलायें.

Next Article

Exit mobile version