झारखंड के गढ़वा में एसपी व पुलिस वालों ने जेएमएम कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
गढ़वा :झारखंड के गढ़वा जिले केप्रतापपुर में फ्लोराइडयुक्त पानी पीने से मृत लोगों को मुआवजा देने सहित 14 सूत्री मांगों को लेकर उपायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे झामुमो कार्यकर्ताओं पर शनिवार को लाठी चार्ज किया गया. एसपी प्रियदर्शी आलोक व अन्य जवानों ने झामुमो नेता कन्हैया चौबे, परेश तिवारी, करीब अंसारी, मनोज ठाकुर, […]
गढ़वा :झारखंड के गढ़वा जिले केप्रतापपुर में फ्लोराइडयुक्त पानी पीने से मृत लोगों को मुआवजा देने सहित 14 सूत्री मांगों को लेकर उपायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे झामुमो कार्यकर्ताओं पर शनिवार को लाठी चार्ज किया गया. एसपी प्रियदर्शी आलोक व अन्य जवानों ने झामुमो नेता कन्हैया चौबे, परेश तिवारी, करीब अंसारी, मनोज ठाकुर, आशीष अग्रवाल व अन्य झामुमो नेताओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. लाठी चार्ज के बाद उपरोक्त पांचों लोगों को हिरासत में लेते हुए थाना लाया गया़, जहां सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित अन्य मामलों में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए मेराल सीओ सह दंडाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला द्वारा दिये गये आवेदन पर कार्रवाई की प्रक्रिया की जा रही थी.इस मामले में बाद में पुलिस ने परेश तिवारी व कन्हैया चौबे को जेल भेज दिया.
समाचार के अनुसार शनिवार को झामुमो कार्यकर्ता प्रभात खबर में छपी खबर गढ़वा प्रखंड के प्रतापपुर में फ्लोराइडयुक्त पानी पीने से मरे 36 लोगों व अन्य प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग को लेकर समाहरणालय पर प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शन के बाद पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जिसमें उपरोक्त सभी लोग शामिल थे, उपायुक्त को मांगपत्र सौंपने उपायुक्त कार्यालय पहुंचे. जहां दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त मेराल सीओ प्रदीप कुमार शुक्ला के साथ उनकी तू-तू-मैं-मैं हो गयी. इस दुर्व्यवहार के बाद प्रतिनिधिमंडल में शामिल पांचों लोग उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना पर बैठ गये.