वज्रपात से नौ लोगों की मौत
गढ़वा / चतरा : झारखंड के दो जिलों में आज हुए वज्रपात में कम से कम नौं लोगों की मौत हो गयी. हमारे प्रतिनिधि के अनुसार गढ़वा थाना क्षेत्र के बघवता गांव में वज्रपात तीन लोग की मौत हो गयी. जबकि नगर उटारी में हुए वज्रपात में दो अन्य लोगों की मौत हो गयी. वहीं […]
गढ़वा / चतरा : झारखंड के दो जिलों में आज हुए वज्रपात में कम से कम नौं लोगों की मौत हो गयी. हमारे प्रतिनिधि के अनुसार गढ़वा थाना क्षेत्र के बघवता गांव में वज्रपात तीन लोग की मौत हो गयी.
जबकि नगर उटारी में हुए वज्रपात में दो अन्य लोगों की मौत हो गयी. वहीं चतरा जिले के कुंदा में हुए वज्रपात में चार लोगों की मौत हो गयी. यहां मरने वाले चारो व्यक्ति बैगापरहिया जनजाति वर्ग के हैं. वज्रपात में कई अलग- अलग जगहों से पशुओं के भी मारे जाने की खबर है