Advertisement
छात्रों ने कॉलेज में हंगामा किया
कॉलेज की लापरवाही से परीक्षा से वंचित रह गये स्नातक के 17 विद्यार्थी गढ़वा : एसएसजेएस नामधारी कॉलेज में बुधवार से प्रारंभ हुए स्नातक पार्ट-1 की परीक्षा में लगभग 17 विद्यार्थी कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही के कारण परीक्षा देने से वंचित रह गये़ इसे लेकर विद्यार्थियों ने बुधवार को कॉलेज में जम कर हंगामा किया़ […]
कॉलेज की लापरवाही से परीक्षा से वंचित रह गये स्नातक के 17 विद्यार्थी
गढ़वा : एसएसजेएस नामधारी कॉलेज में बुधवार से प्रारंभ हुए स्नातक पार्ट-1 की परीक्षा में लगभग 17 विद्यार्थी कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही के कारण परीक्षा देने से वंचित रह गये़ इसे लेकर विद्यार्थियों ने बुधवार को कॉलेज में जम कर हंगामा किया़ उनका आरोप है कि कॉलेज प्रशासन मुख्य रूप से प्राचार्य इसके लिए दोषी हैं . पिछले एक माह से वे लोग कॉलेज का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें आज-कल कहकर लौटा दिया जा रहा है़ बुधवार को जब वे परीक्षा के दिन पहुंचे, तो उन्हें परीक्षा से वंचित कर दिया गया़ इससे उनका एक साल बरबाद हो गया़ विद्यार्थियों ने इस मामले में कार्रवाई के लिए प्राचार्य को आवेदन दिया है़
क्या है मामला
नगरउंटारी के सहबाज अंसारी, मझिआंव के अनुज कुमार रजक एवं गढ़वा के शमशुद दोहा सहित 17 विद्यार्थियों ने स्नातक के सत्र 2015-18 में नामांकन लिया था़ इसके बाद सहायक विवेक कुमार ने सभी को नामांकन रसीद काट कर दिया, लेकिन उन सभी का पंजीयन नहीं कराया गया और सारा पैसा विवेक कुमार ने अपने पास रख लिया क्योंकि कॉलेज में पंजीयन कराने का कार्य उसी सहायक से कराया जाता है़ पंजीयन में इन विद्यार्थियों का नाम भी दर्ज नहीं है़ जब परीक्षा फार्म भरने के समय विद्यार्थियों ने अपना पंजीयन मांगा, तो विवेक कुमार द्वारा लगातार टालमटोल किया जाता रहा़ पिछले एक सप्ताह से वे कॉलेज से गायब रहे़
दागदार रहा है विवेक का कार्यकाल
कॉलेज के सहायक विवेक कुमार की नियुक्ति वर्ष 2007 में अनुकंपा के आधार पर हुई है़ वह जनता शिवरात्रि कॉलेज मेदिनीनगर में वर्ष 2007 से 2012 तक रहे़ उक्त कॉलेज में वे कई मामलों में पकड़े जाने के बाद उन्हें वर्ष 2012 में नामधारी कॉलेज में भेज दिया गया़ उनके इस करनामे से 17 छात्रों का एक वर्ष बरबाद हो गया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement