भाकपा माले ने दिया धरना
विभिन्न मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष गढ़वा : भाकपा माले ने प्रतापपुर के ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को समाहरणालय के समक्ष पर एकदिवसीय धरना दिया गया़ धरना की अध्यक्षता जिला सचिव कालीचरण मेहता ने की़ धरना को संबोधित करते हुए पूर्व जिप अध्यक्ष सुषमा मेहता […]
विभिन्न मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष
गढ़वा : भाकपा माले ने प्रतापपुर के ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को समाहरणालय के समक्ष पर एकदिवसीय धरना दिया गया़ धरना की अध्यक्षता जिला सचिव कालीचरण मेहता ने की़ धरना को संबोधित करते हुए पूर्व जिप अध्यक्ष सुषमा मेहता ने कहा कि गढ़वा की जनता सुखाड़ से ग्रसित है़ यहां के लोग पानी व भोजन की समस्या से जूझ रहे हैं. खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मिलनेवाला अनाज संपन्न लोगों की भेंट चढ़ गया है़ जिले के लाखों लोगों के पास अभी तक राशन कार्ड नहीं है़ इस वजह से यहां से लोग पलायन कर दूसरे प्रदेशों में जा रहे हैं.
मनरेगा से बननेवाला डोभा निर्माण बिचौलियागिरी व कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया है़ इससे सिंचाई व पानी की समस्या दूर होनेवाली नहीं है़ उन्होंने कहा कि प्रतापपुर गांव में फ्लोराइड से प्रभावित लोग तिल-तिलकर मरने को विवश है़, लेकिन प्रशासन द्वारा इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है़
इन समस्याओं को लेकर आंदोलन करनेवाले लोगों पर लाठियां बरसायी जा रही है़ लोगों को लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करने से भी रोका जा रहा है़ सभा को अख्तर अंसारी, कामेश्वर विश्वकर्मा, लालमुनि गुप्ता, विरेंद्र चौधरी, प्रेम विश्वकर्मा, राहुल जायसवाल, राजन तिावरी, पप्पू चौबे, संतोष चौरसिया, रामवृक्ष मेहता, मंटू दूबे, विनय यादव, सूर्यदेव चौधरी, संजय चंद्रवंशी, नारायण चौधरी, शफीक अंसारी, नन्हक अंसारी, त्रिवेणी मेहता, अनिल तिवारी ने संबोधित किया़ धरना के पश्चात उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को भेजे गये मांगपत्र में सभी जरूरतमंद लोगों को महीने में 50 किलो अनाज जिसमें चना, दाल, चीनी, तेल व नमक शामिल है, दिया जाये, वंचित लोगों को अविलंब कार्ड उपलब्ध कराया जाये, डोभा निर्माण में मशीन के प्रयोग की जांच कर अधिकारियों पर कार्रवाई की जाये आदि मांग शामिल है़