इफ्तार से बढ़ती है आपसी मिल्लत
झामुमो नेता मिथिलेश ठाकुर द्वारा इफ्तार पार्टी के आयोजन में पहुंचे बाल श्रम आयोग के चेयरमैन मनोज पांडेय व विधायक कुणाल षाड़ंगी गढ़वा : झामुमो के केद्रीय महासचिव सह गढ़वा-रंका विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मिथिलेश कुमार ठाकुर ने सोमवार की शाम स्थानीय वन परिसर के सभागार में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. इस मौके पर […]
झामुमो नेता मिथिलेश ठाकुर द्वारा इफ्तार पार्टी के आयोजन में पहुंचे बाल श्रम आयोग के चेयरमैन मनोज पांडेय व विधायक कुणाल षाड़ंगी
गढ़वा : झामुमो के केद्रीय महासचिव सह गढ़वा-रंका विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मिथिलेश कुमार ठाकुर ने सोमवार की शाम स्थानीय वन परिसर के सभागार में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया.
इस मौके पर बहरागोड़ा के विधायक कुणाल षाडंगी, बाल श्रम आयोग के चेयरमैन मनोज पांडेय उर्फ बबलू पांडेय तथा पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक मुख्य रूप से उपस्थित थे़ इस मौके पर बाल श्रम आयोग के चेयरमैन मनोज पांडेय उर्फ बबलू पांडेय ने कहा कि रमजान के पवित्र महीना में इफ्तार का आयोजन करना बड़ा ही पुण्य का कार्य है़ इफ्तार से आपसी मिल्लत बढ़ती है़
विधायक कुणाल षाडंगी ने कहा कि इफ्तार से समरसता बढ़ती है तथा आपसी सौहार्द्र व एकता कायम रहती है़ उन्होंने इस आयोजन के लिए मिथिलेश ठाकुर को बधाई दी़ मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि पिछले कई वर्ष से गढ़वा में पवित्र रमजान के अवसर पर इफ्तार पार्टी का आयोजन होता रहा है. इसका उद्देश्य आपसी भाईचारा को मजबूत करना और समाज को एकसूत्र में बांधना है़ उन्होंने कहा कि इस आयोजन को सफल बनाने में पार्टी के कार्यकर्ताओं की भूमिका सराहनीय रही है़
इस मौके पर पार्टी के केंद्रीय सदस्य परेश कुमार तिवारी, नसीम अख्तर, मदनी खा, अहमद अली, विनोद तिवारी, कन्हैया चौबे, आशीष अग्र्रवाल, राजेश कुमार गुप्ता उर्फ फंटूश, हेमंत कुमार गुप्ता, कंचन साहू, प्रो क्यू ए हादी, नीलू खां, फुजैल अहमद, मकबूल आलम, तनबीर आलम, सुनील केसरी, नितेश कुमार सिंह, करीब अंसारी, जितेंद्र सिन्हा, अखिलेश तिवारी, धीरेंद्र कुमार चौबे सहित काफी संख्या में झामुमो के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे़