profilePicture

बड़गड़ में जानोगे तो जीतोगे

बड़गड़ : वित्तीय साक्षरता अभियान के समापन समारोह के अवसर पर नुक्कड़ नाटक जानोगे तो जीतीगे का मंचन सोमवार को बड़गड़ प्रखंड मुख्यालय स्थित रामलीला मैदान में किया गया़ राष्ट्रीय ग्रामीण विकास निधि पटना व नाबार्ड के संयुक्त तत्वावधान में चलाये जा रहे वित्तीय साक्षरता अभियान में काफी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया़ इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2016 8:18 AM
बड़गड़ : वित्तीय साक्षरता अभियान के समापन समारोह के अवसर पर नुक्कड़ नाटक जानोगे तो जीतीगे का मंचन सोमवार को बड़गड़ प्रखंड मुख्यालय स्थित रामलीला मैदान में किया गया़ राष्ट्रीय ग्रामीण विकास निधि पटना व नाबार्ड के संयुक्त तत्वावधान में चलाये जा रहे वित्तीय साक्षरता अभियान में काफी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया़
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नाबार्ड के डीडीएम डीटी लुगुन, वित्तीय सलाहकार अमरेंद्र सिन्हा, वनांचल ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक विक्रांत पासवान, जागृति महिला मंडल की सचिव सुमन अखौरी, संस्था के सहायक निदेशक तरुण कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उदघाटन किया़ इस मौके पर बोलते हुये डीटी लुगुन ने कहा कि गांव के लोग जागरूक होकर बैंकों में खाता खोलवायें. खाता खोलवाने से बहुत सारी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा़ अमरेंद्र सिन्हा ने कहा कि नाटक के माध्यम से जो जानकारी ग्रामीणें को दी गयी है, उसका लाभ उठाने की जरूरत है़
अज्ञानता के कारण ग्रामीण किसान व मजदूर सरकारी लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. सुमन अखौरी ने महिलाओं से एसएचजी का गठन करने व स्वरोजगार अपनाने की अपील की़ इस मौके पर राजेश यादव, विरेंद्र कुमार, गुड़िया देवी, दीपक कुमार राकेश कुमार, मोहित कुमार, गुड्डू, आशीष गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version