आवास के लिए मिले पैसे

गढ़वा : गढ़वा शहर में नगर परिषद की ओर से स्वीकृत की गयी अतिमहत्वकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत गुरुवार को की गयी़ नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केसरी ने नारियल फोड़ कर तथा अपने से कुदाल उठाकर आवास निर्माण कार्य की आधारशिला रखी़ वार्ड 17 एवं चार में सबसे पहले इस योजना की शुरुआत की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2016 7:55 AM
गढ़वा : गढ़वा शहर में नगर परिषद की ओर से स्वीकृत की गयी अतिमहत्वकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत गुरुवार को की गयी़ नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केसरी ने नारियल फोड़ कर तथा अपने से कुदाल उठाकर आवास निर्माण कार्य की आधारशिला रखी़ वार्ड 17 एवं चार में सबसे पहले इस योजना की शुरुआत की गयी है़
वार्ड 17 में लक्ष्मीनिया देवी के आवास के शिलान्यास के मौके पर वार्ड 17 के पार्षद संजय कुशवाहा, संजय ठाकुर, पूनम चंद्र कांयस्कार, मीरा कुमारी, वार्ड प्रतिनिधि करीमन बघेल, अशर्फी पासवान, बहादुर महतो, लखन पासवान, मधु देवी, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष चंदन जायसवाल सहित काफी लोग उपस्थित थे़ मौके पर नप अध्यक्ष श्रीमती केसरी ने कहा कि फिलहाल नगर विकास विभाग द्वारा 199 आवास का पैसा उपलब्ध हो गया है़
इसके अलावा नगर विकास विभाग से 892 अन्य आवास भी स्वीकृत किये गये हैं. इसके लिए सात जुलाई तक सभी लाभुकों से अपने फार्म को नगर परिषद कार्यालय में स्वंय अथवा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष अथवा वार्ड पार्षद के माध्यम से जमा करने को कहा गया है़ उन्होंने कहा कि नगर परिषद का प्रयास है कि कोई भी गरीब इस योजना से वंचित न रहे़ इसके लिए उसे स्वयं भी जागरूक होकर पहल करने की जरूरत है़
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत चयनित लाभुकों को 2.25 लाख रुपये नगर परिषद की ओर से दी जायेगी़ इसमें लाभुकों को पहली किस्त के रूप में 45 हजार रुपये दिये जायेंगे़
जबकि दूसरे किस्त के रूप में 67 हजार रुपये, तीसरा किस्त 45 हजार व अंतिम किस्त 67500 रुपये मिलेगा़ उन्होंने कहा कि जिन वार्डों में ये आवास आवंटित किये गये है, उनका ले आउट किया जायेगा़ नगर परिषद के कनीय अभियंता खुद जाकर सभी आवासों का ले आउट करेंगे़

Next Article

Exit mobile version