19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयल भी मचा सकती है तबाही

गढ़वा : गढ़वा जिले में पिछले 48 घंटों से लगातार हो रही बारिश ने काफी तबाही मचायी है़ पानी के लिए तरस रहे गढ़वासियों को प्रकृति कुछ इस कदर अपना रूप अचानक बदल देगी, लोगों ने कल्पना भी नहीं की थी़ बारिश की वजह से गढ़वा जिले के अधिकांश प्रखंडों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया […]

गढ़वा : गढ़वा जिले में पिछले 48 घंटों से लगातार हो रही बारिश ने काफी तबाही मचायी है़ पानी के लिए तरस रहे गढ़वासियों को प्रकृति कुछ इस कदर अपना रूप अचानक बदल देगी, लोगों ने कल्पना भी नहीं की थी़ बारिश की वजह से गढ़वा जिले के अधिकांश प्रखंडों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है़
कुछ प्रखंडों को छोड़ कर अधिकांश प्रखंडों में अतिवृष्टि हुई है़ उतर प्रदेश की सीमा से सटे खरौंधी, केतार एवं भवनाथपुर प्रखंड में डोमनी एवं पंडा नदी की बाढ़ से जान-माल को काफी नुकसान हुआ़ इस इलाके में सैकड़ों की संख्या में पशु बाढ़ में बह गये, वहीं सैकड़ों घर भी ध्वस्त हो गये हैं. पुल,पुलिया, आहर, तालाब आदि पानी में या तो बह गये अथवा ध्वस्त हो गये़ विशुनपुरा प्रखंड में भी बाढ़ से काफी नुकसान हुआ है़ इस प्रखंड में भी काफी संख्या में घर गिरने एवं पुल-पुलिया के बहने के समाचार हैं. इसी तरह अन्य प्रखंडों में भी कमोवेश नुकसान हुआ है. लगातार बारिश में कोयल नदी भी उफान पर आ गयी है़ यदि इसी तरह नदी का जलस्तर बढ़ता रहा, तो इस नदी के बेसिन में बसे मझिआंव एवं कांडी प्रखंड के करीब एक लाख आबादी के समक्ष समस्या उत्पन्न हो जायेगी़
62 हजार क्यूसेक पानी बहा
कोयल नदी में इस समय 62 हजार क्यूसेक पानी बह रहा है़ नदी पर बने मोहम्मगंज बराज का पौंड लेबल दो मीटर पार करने की ओर अग्रसर है़ सिंचाई विभाग ने गेट संचालन के लिए कुल 13 दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की तैनाती की है़ बराज नियंत्रण कक्ष के सहायक अभियंता विशाल कुमार एवं कनीय अभियंता राकेश रंजन पल-पल की रिपोर्ट ले रहे हैं. सहायक अभियंता ने कहा कि देर शाम तब जलस्तर और बढ़ने की संभावना है़ इसकी जानकारी बिहार स्थित इंद्रपुरी के नियत्रण कक्ष को दे दी गयी है़
खरौंधी » खरौंधी प्रखंड में शनिवार से ही बारिश हो रही है़ सोमवार की रात अचानक पंडा और डोमनी नदी में बाढ़ आ गयी. इसमें आधा दर्जन पुल एवं एक दर्जन पुलिया पानी में बह गयी. सौ से अधिक बांध टूट गये़ 500 से अधिक घर गिर गये़ एक स्कार्पियों भी पानी में बह गया़ 200 से अधिक मवेशी पानी में बह गये हैं. नदी के आसपास सिंचाई के लिए किसानों के रखे गये डीजल पंप एवं मशीन काफी संख्या में बह गये हैं. रविवार की रात में बारिश ने खरौंधी प्रखंड के नदी के आसपास वाले गांवों को तहस-नहस कर दिया है़ डोमनी पर बना पुल बह जाने के कारण भवनाथपुर-खरौंधी का संपर्क टूट गया था, लेकिन प्रमुख धर्मराज पासवान, थाना प्रभारी डीपी चौरसिया, मुखिया कृष्णा सेठ, उपेंद्र भारती एवं बाबूलाल पासवान के सहयोग से मरम्मत कर उस मार्ग को चालू करा दिया गया़
जिनके घर ध्वस्त हुए
खरौंधी में बाढ़ से जिनके घर ध्वस्त हुए, उनमें सिसरी निवासी महंगू पासवान, स्वर्ण पासवान, उपेंद्र पासवान, अमेरिका साव, उदय मेहता, कामेश्वर मेहता, दशरथ मेहता, खरौंधी निवासी बिगन, रमेश, आशीष, कुतुबुद्दीन अंसारी, रामनाथ यादव, चंदनी निवासी कयामुद्दीन अंसारी, सलामुद्दीन अंसारी, ददनु कुंवर, सद्दीक अली सहित सैकड़ों लोगों का घर ध्वस्त हुआ है़
केतार » रविवार की रात से लगातार हो रही बारिश से केतार प्रखंड में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है़ केतार-भवनाथपुर मुख्य मार्ग को जोड़नेवाला पंडा नदी पुल के ऊपर चार फीट पानी का तेज बहाव होने के कारण छह घंटे तक आवागमन बाधित रहा़ वहीं केतार एवं खरौंधी प्रखंड को जोड़नेवाली मुख्य सड़क पर दासीपुर गांव के समीप बने पुल का गार्डवाल ढ़ह जाने के कारण पुल से सटे 50 फीट सड़क बह गया़
जिसके कारण केतार एवं खरौंधी प्रखंड का संपर्क पूरी तरह टूट गया़ मेरौनी में पंडा नदी पर बने पुल का एक पाया धंस जाने के कारण मेरौनी से केतार का आवागमन ठप हो गया़ जबकि परसोडीह से छह गांवों को जोड़नेवाली निर्माणाधीन पंडा नदी पर बन रहे पुलिया के डूब जाने के कारण गांव का संपर्क कट गया़ पंडा नदी के किनारे सैकड़ों एकड़ खेत में लगे फसल बरबाद हो गये और दर्जनों घर ध्वस्त हो गया़ पंडा नदी में बाढ़ आने के कारण दर्जनों पशु बह गये़
इस प्राकृतिक आपदा का जायजा लेने शाम चार बजे उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा एवं पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक केतार पहुंचे, जहां दासीपुर गांव स्थित ढढरा नदी पर स्थित पुल का जायजा लिया़ मौके पर उपस्थित सैकड़ों लोगों ने उपायुक्त के समक्ष समस्यायें रखी़ उपायुक्त ने तत्काल मेडिकल कैंप लगाने, केतार थाना व हरिहरपुर ओपी को बाढ़ से निपटने के लिये तैराक बुलाने तथा बेघर हुये लेाग तथा बाढ़ में बह गये पशुओं के किसानों से आवेदन लेकर मुआवजा दिलाने का निर्देश बीडीओ को दिया़ मौके पर एसडीओ राजेश कुमार साह, डीएसपी मनीष कुमार, भवनाथपुर बीडीओ शशिभूषण वर्मा, केतार प्रमुख सुमन देवी, जिप सदस्य ज्वाला प्रसाद तथा भवनाथपुर के थाना प्रभारी सीपी सिंह सहित काफी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित थे़ बाढ़ से प्रावि केतरी, मवि केतार, प्रावि चनवापर, प्रावि बक्शीपुर, मवि पाल नगर एवं प्रावि अमरखा में पानी घुसने से एमडीएम बंद कर दिया गया है़
जिनके घर ध्वस्त हुए
बाढ़ से ताली गांव निवासी रवि साह, दीनानाथ साह, बंशीधर सिंह, ननू राम, लखन राम, राम प्रसाद राम, मनोज सिंह, लल्लू साह, अनिल साह, विनोद साह, परसोडीह निवासी मुंडूल राम,बालधनी राम, अयोध्या मेहता, मेरौनी निवासी बृजदेव बैठा, केतार के रामा कृष्ण ठाकुर, राजेश डोम, लल्लू राम, बलिगढ़ निवासी नवनीत सिंह, विरेंद्र बैठा का नाम शामिल है़
रमना » रमना प्रखंड में पिछले 24 घंटे से हो रहे बारिश में कई घर व दुकान में पानी घुस जाने के कारण लोगों का नुकसान हुआ़ इनमें भागोडीह के चुंदी गांव में सबसे अधिक नुकसान हुआ है़ चुंगी गांव निवासी सुनेश्वर साह का घर पूरी तरह ध्वस्त हो गया है़ जबकि दर्जनों घरों में पानी घुस जाने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है़
चुंगी गांव निवासी सुरेंद्र साह, अरविंद साह, शिव कुमार साह, विनोद साह, कामेश्वर साह, अशर्फी प्रजापति, रामसेवक साह, राजेंद्र साह, अशोक साह, चतुरी साह, रामपति साह, रामप्रवेश साह एवं रामनिवास साह आदि के घरों में पानी घुस गया है़ इसकी जानकारी मिलने पर बीडीओ दयानंद कारजी, मुखिया उमेश सिंह, प्रखंड अध्यक्ष रवि मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि पंकज कुमार सिंह आदि ने चुंदी गांव पहुचंकर स्थिति का जायजा लिया़ बीडीओ दयानंद कारजी ने कहा कि नुकसान हुये घरों को हर संभव मदद दिलाया जायेगा़ उन्होंने बाढ़ से प्रभावित बेघर लोगों को पंचायत भवन अथवा विद्यालय में रहने को कहा़ साथ ही उन्होंने प्रभावितों को खाद्यान्न भी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया़
मझिआंव » मझिआंव प्रखंड में बारिश के बाद बोदरा पंचायत के बड़का खाला गांव एवं बिच्छी गांव के बीच मझिआंव व बरडीहा प्रखंड को जोड़नेवाले बांकी नदी पर नवनिर्मित पुल का डायवर्सन बह जाने से आवागमन बाधित हो गया है़ बड़का खाला गांव निवासी विनोद सिंह सहित कई लोगों ने बहे डायवर्सन को दिखाते हुये कहा कि घटिया निर्माण कारण डायवर्सन बह गया़ जिससे आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है़
विशुनपुरा » विशुनपुरा प्रखंड में बारिश से लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है़ बारिश के कारण दर्जनों मकान ध्वस्त हो गये़ विशुनपुरा निवासी रामचंद्र मेहता एवं दामोदर प्रजापति का घर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है, जिससे उनके परिजनों को अन्यत्र शरण लेना पड़ा़ घर के पास बने शौचालय का सहारा प्रभावितों को लेना पड़ा़ वहीं ज्वाला प्रसाद गुप्ता के मकान में पानी भर गया़ इसके बाद मोटर चलाकर घर से पानी निकालना पड़ा़ बारिश से बाईबांकी नदी में उफान देखा गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें