संवेदनशील बूथों को चिह्न्ति करें

डीसी ने चुनाव को लेकर की बैठक, कहा मेदिनीनगर : लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गयी है. बुधवार को उपायुक्त मनोज कुमार ने जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें सुरक्षा सहित अन्य मामलों पर चर्चा की गयी. बैठक में बताया गया कि 25 जनवरी को जिले के सभी मतदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2014 4:04 AM

डीसी ने चुनाव को लेकर की बैठक, कहा

मेदिनीनगर : लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गयी है. बुधवार को उपायुक्त मनोज कुमार ने जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें सुरक्षा सहित अन्य मामलों पर चर्चा की गयी. बैठक में बताया गया कि 25 जनवरी को जिले के सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता दिवस मनाया जायेगा.

उस दिन सभी केंद्रों पर मतदाता दिवस के बारे में मतदाताओं को बताया जायेगा. डीसी श्री कुमार ने कहा कि बीडीओ और थानेदार संयुक्त रूप से मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर समेकित रिपोर्ट सौंपे. ताकि जरूरत के अनुसार वहां सुविधा और सुरक्षा मुहैया कराया जा सके.

जो मतदान केंद्र हैं, उसमें कितने संवेदनशील और कितने असंवेदनशील हैं, इसके बारे में भी रिपोर्ट देने को कहा गया है. डीसी श्री कुमार ने कहा कि इस कार्य को लेकर अभी से ही सक्रियता के साथ जुटना जरूरी है. ताकि ससमय कार्य का निबटारा हो सके. एसपी वाइएस रमेश ने सुरक्षा पहलू पर प्रकाश डाला.

कहा कि चुनाव के दौरान पुलिस और प्रशासन को मुस्तैदी के साथ रहने की जरूरत है. बैठक में अन्य कई पहलू पर चर्चा की गयी. बैठक में डीएसपी मुकेश महतो, अजय कुमार, बीडीओ रूबी सिंह, जेके मिश्र, प्रीति सिन्हा, वीरेंद्र सोय, थाना प्रभारी मनोज ठाकुर, विपिन कुमार, नोवेल कुजूर, नवलप्रभात तिग्गा, एसएन साहू सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version