13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ के चार दिन बाद भी नहीं आयी बिजली

आवागमन बाधित, विद्युतापूर्ति शुरू नहीं, जीना हुआ मुश्किल खरौंधी : खरौंधी प्रखंड के बाढ़ प्रभावित लोगों का जीवन तीन दिन बाद भी पटरी पर नहीं लौट सकी है़ लोगों को जितना सहयोग होना चाहिए था, प्रशासन की ओर से नहीं किया गया है़ प्रखंड मुख्यालय को जोड़नेवाली भवनाथपुर-खरौंधी पथ चालू कर दी गयी है. परंतु […]

आवागमन बाधित, विद्युतापूर्ति शुरू नहीं, जीना हुआ मुश्किल
खरौंधी : खरौंधी प्रखंड के बाढ़ प्रभावित लोगों का जीवन तीन दिन बाद भी पटरी पर नहीं लौट सकी है़ लोगों को जितना सहयोग होना चाहिए था, प्रशासन की ओर से नहीं किया गया है़ प्रखंड मुख्यालय को जोड़नेवाली भवनाथपुर-खरौंधी पथ चालू कर दी गयी है. परंतु अभी भी दर्जनों गांव की पुल-पुलिया सड़क मार्ग दुरुस्त नहीं हुई है, जिससे आवागमन बाधित है़ बाढ़ से बेघर हुए लोगों के लिए टेंट आदि की व्यवस्था भी प्रशासन की ओर से नहीं की गयी है़ विद्यालय व अन्य सरकारी भवनों में रह कर किसी तरह से लोग गुजर कर रहे हैं.
महत्वपूर्ण पथ केतार-खरौंधी को दुरुस्त नहीं किये जाने से आवागमन बंद है़ यद्यपि इसे दुरुस्त करने का काम तेजी से किया जा रहा है़ रेखाडीह-भवनाथपुर पथ का पुल बहने से भी लोगों को काफी परेशानी हो रही है़ बारिश बंद होने के बाद भी चार दिन से खरौंधी में बिजली गुल है़ अभी तक खरौंधी में विद्युतापूर्ति शुरू नहीं की गयी है़ ग्रामीणों द्वारा उपायुक्त की ओर से चलाये जा रहे राहत कार्यों की सराहना की गयी है, लेकिन अभी भी अन्य सहयोग की मांग की जा रही है. इधर खरौंधी प्रखंड के कई बांध टूटने से किसानों को काफी क्षति उठानी पड़ी है़ खेतों में मिट्टी आदि भर जाने से जोताई-कोड़ाई में व्यवधान उत्पन्न हो गया है़
प्रखंड के खरौंधी, अमरोरा, मझिगांवा, झुरीबांध, नवाडीह, बजरमरवा, चंदनी, सिसरी, केवाल, अरंगी, चौरिया, खोखा, चंदना, पिपरा, करीवाडीह अन्य गांवों के किसानों को काफी नुकसान हुआ है़ वैसे किसान जो खेतों में फसल लगाने की सोच रहे हैं, उनके अंदर भी बरसात को लेकर भय बना हुआ है़ बनखेता, तोरेलावा, अंधरी एवं डुबवा गांव में डोमनी नदी पर बने चेकडैम से खेती होती आ रही थी़ लेकिन चेकडैम के बगल में खाई बन जाने से इस बार सिंचाई की समस्या भी उत्पन्न हो जायेगी़ किसान सरर्फुद्दीन अंसारी, इमामुद्दीन अंसारी, मनोज राम, राजू राम ने प्रशासन से डैम को दुरुस्त करने की मांग की है़
केतार : जिला परिषद अध्यक्ष विकास कुमार ने गुरुवार को केतार प्रखंड के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया़ इस दौरान बाढ़ पीड़ितों ने अध्यक्ष सहयोग करने की गुहार लगायी़ बाढ़ पीड़ित लाल बिहारी बैठा, सुनीता देवी, नगीना बैठा, विरेंद्र बैठा, उपेंद्र बैठा, गुड्डी देवी, नागेंद्र बैठा ने जिप अध्यक्ष से कहा कि उन्हें सरकारी स्तर पर कोई सहयोग नहीं मिला है़
उन्हें पेड़ के नीचे खुले आकाश में अपनी रात गुजारनी पड़ रही है़ इस पर जिप अध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यह काफी दुखद बात है कि अभी तक किसी प्रकार की राहत सामग्री नहीं मिली है़ उन्होंने कहा कि वे अपने स्तर से उपायुक्त से मिल कर अपनी बात रखेंगे़ इस मौके पर जिस सदस्य ज्वाला प्रसाद, रामरेखा पासवान, मृत्युंजय सिंह, लक्ष्मण राम, पवन सिंह अन्य लोग उपस्थित थे़ जिप अध्यक्ष ने दासीपुर, सिसरी, केतार, लतमरवा गांव का निरीक्षण किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें