रमना : हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

रमना : रमना थाना क्षेत्र के रोहिला गांव से तीन लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है़ गिरफ्तार लेागों के पास से एक देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल तथा दो मोबाइल बरामद किये गये हैं. गिरफ्तार लेागों में धुरकी थाना के कटहर कला निवासी रोशन पासवान, नगरऊंटारी के भोजपुर निवासी लाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2016 8:36 AM
रमना : रमना थाना क्षेत्र के रोहिला गांव से तीन लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है़ गिरफ्तार लेागों के पास से एक देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल तथा दो मोबाइल बरामद किये गये हैं.
गिरफ्तार लेागों में धुरकी थाना के कटहर कला निवासी रोशन पासवान, नगरऊंटारी के भोजपुर निवासी लाल बहादुर पासवान तथा रमना के कर्णपुरा निवासी विशुन पासवान शामिल हैं. समाचार के अनुसार बुधवार की शाम पुलिस गश्ती के दौरान उक्त तीनों लोग संदिग्धावस्था में देखे गये़ इस दौरान उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से हथियार पाया गया़ गिरफ्तारी के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है़ गश्ती दल में थाना प्रभारी धनंजय प्रजापति, हवलदार विनोद बेसरा, विनोद पासवान, जयप्रकाश सिंह, जितेंद्र कुमार, उपेंद्र राम, सुदर्शन पासवान शामिल थे़

Next Article

Exit mobile version