डंडई में बारिश से घर गिरा

डंडई : डंडई प्रखंड स्थित जरही गांव के बाजार टोला निवासी टुनु मिस्त्री का घर बारिश से ध्वस्त हो गया़ घर ध्वस्त होने के बाद टुनु मिस्त्री का परिवार बेघर हो गया था़ बीडीसी संदीप कश्यप ने उनके घर पहुंच कर उन्हें सरकारी सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया़ इसी तरह करके पंचायत के जरदे गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2016 8:36 AM
डंडई : डंडई प्रखंड स्थित जरही गांव के बाजार टोला निवासी टुनु मिस्त्री का घर बारिश से ध्वस्त हो गया़ घर ध्वस्त होने के बाद टुनु मिस्त्री का परिवार बेघर हो गया था़ बीडीसी संदीप कश्यप ने उनके घर पहुंच कर उन्हें सरकारी सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया़ इसी तरह करके पंचायत के जरदे गांव निवासी अशोक चौधरी का घर भी बारिश से ध्वस्त हो गया है़ अशोक चौधरी निहायत ही गरीब है़ ग्रामीणों ने उसके लिए सरकारी सहयोग दिलाने की मांग की है़

Next Article

Exit mobile version