गढवा में डोभ मे डूबने से 3 बच्चों की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश

गढ़वा : रमना थाना अंतर्गत गम्हरिया गांव के गोविन्द बांध के पास झरिया पहाड़ स्थित डोभा में नहाने के क्रम में डूबने से तीन बच्चे की मौत घटना स्थल पर हो गई. घटना लगभग दस बजे की बताई जा रही है. मिर्तको में गम्हरिया निवासी मोहन साह के तेरह वर्षीय पुत्र विनोद गुप्ता, उमेश साह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2016 7:44 PM

गढ़वा : रमना थाना अंतर्गत गम्हरिया गांव के गोविन्द बांध के पास झरिया पहाड़ स्थित डोभा में नहाने के क्रम में डूबने से तीन बच्चे की मौत घटना स्थल पर हो गई. घटना लगभग दस बजे की बताई जा रही है. मिर्तको में गम्हरिया निवासी मोहन साह के तेरह वर्षीय पुत्र विनोद गुप्ता, उमेश साह का चौदह वर्षीय पुत्र लालबाबू गुप्ता तथा घुरबिगन बियार के बारह वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार का नाम शामिल है. खबर के अनुसार शुक्रवार की सुबह लगभग दस बजे पांच बच्चे झरिया पहाड़ स्थित डोभा में नहाने के लिए गए थे. इसी क्रम में तीन बच्चे नहाने के लिए डोभा में गए और डूबने लगे.

तभी बाहर बैठे दो साथी गोलू व संचित ने तीनों को डूबते हुए देख चिल्लाने लगा. बच्‍चों की चिल्लाहट सुनकर अगल-बगल के गाय चराने वाले चरवाहे ने तीनों बच्चों को पानी से निकाला. लेकिन तब तक पानी में दम घुटने के कारण तीनों बच्चों की मौत हो चुकी थी. तीनों बच्चे मध्य विद्यालय गम्हरिया के छात्र हैं.

मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

मृतक विनोद गुप्ता के पिता फिलहाल अभी जाम नगर में मजदूरी का काम करने गये हैं. जब की पत्नी घटना के समय रमना बाजार में दवा लेने गयी थी. जिसका रो रो कर बुरा हाल हो गया है. मृतक लालबाबू गुप्ता व सुजीत कुमार के परिजनों का भी रो रो कर बुरा हाल है.

एक साथ तीन बच्‍चों की मौत पर गांव में छाया मातम

गम्हरिया के देवी धाम टोले के तीन बच्‍चों की मौत की खबर जैसे ही गांव वालो को मिली वैसे ही गांव में मातम छा गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद बीडीओ दयानन्द कारजी, प्रमुख मृत्युंजय कुमार सिंह थाना प्रभारी डी के प्रजापति मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.

डोभा निर्माण से लोगो में नाराजगी

ये घटना हो जाने के बाद डोभा निर्माण को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है. लोगों ने कहा की पास में गोविन्द बांध होने के बाद भी जल संचय के लिए डोभा बनाना उचित नहीं था. आस-पास के वर्षा का पानी बांध में जमा होता है. लेकिन बेवजह ही यहां डोभा बनाकर पैसा का दुरूपयोग किया जा रहा है. बिना स्थल जांच किये पैसा कमाने के उद्देश्य से इस प्रकार के डोभा का निर्माण कराया जा रहा है. इस डोभ का निर्माण श्रवण बियार ने कराया था.

Next Article

Exit mobile version