गढ़वा : डंडई थाना के सिकरिया गांव निवासी जितेंद्र लाल व उसकी पत्नी बबीता देवी मारपीट में घायल हो गयी. जितेंद्र पारा शिक्षक है, जबकि उसकी पत्नी गांव की सहिया है. इस संबंध में जितेंद्र लाल ने बताया कि विद्यालय में टीमन सिंह ने भूमि दान की थी.
इसके बाद उसके परिजन मुखदेव सिंह, भजन सिंह, धर्मेद्र सिंह व सोना देवी ने उसे स्कूल में पढ़ाने से मना किया. उनकी बात नहीं मानने पर सोमवार को उक्त सभी लोग घर में घुस कर जितेंद्र व उसकी पत्नी के साथ मारपीट किये. दोनों को इलाज के लिए गढ़वा अस्पताल में भरती किया गया है.