नि:शुल्क योग कक्षा शुरू

गढ़वा : पतंजलि योग समिति सह भारत स्वाभिमान ट्रस्ट जिला इकाई के तत्वावधान में स्थानीय बिगन देवी स्मृति भवन में सोमवार को नि:शुल्क नियमित योग कक्षा का शुभारंभ किया गया़ पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी अरूण कुमार मिश्रा, संयोजक पारस नाथ केसरी, महिला शाखा की चंपा तिवारी, साधक रंजना जायसवाल, मनोज कुमार केसरी व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2016 7:58 AM
गढ़वा : पतंजलि योग समिति सह भारत स्वाभिमान ट्रस्ट जिला इकाई के तत्वावधान में स्थानीय बिगन देवी स्मृति भवन में सोमवार को नि:शुल्क नियमित योग कक्षा का शुभारंभ किया गया़
पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी अरूण कुमार मिश्रा, संयोजक पारस नाथ केसरी, महिला शाखा की चंपा तिवारी, साधक रंजना जायसवाल, मनोज कुमार केसरी व भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के रास बिहारी तिवारी ने संयुक्त रूप से किया़ इस अवसर पर योग शिक्षक सुशील कुमार केसरी ने उपस्थित लोगों को योग कराया व उसके बारे में विस्तार से जानकारी दी़
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि हमारा नारा योग करें-निरोग रहें का है़ साथ ही स्वदेशी उत्पाद के अपनाने को लेकर अपील की गयी़ मौके पर पतंजलि के उत्पादों का नि:शुल्क वितरण भी किया गया़ कार्यक्रम का संचालन सुशील केसरी ने किया़ मौके पर राजेंद्र प्रसाद केसरी, वर्षा अग्रवाल, पार्थ केसरी, कौशल्या देवी, जयप्रकाश गुप्ता, विनोद गुप्ता, विजय कुमार गुप्ता, महेश सर्राफ, लक्ष्मण सिंह, अनुसुइया केसरी, अनमोल केसरी, उपकार गुप्ता, अजय केसरी, नवीन गुप्ता, रंजीत केसरी अन्य लोग उपस्थित थे़ धन्यवाद ज्ञापन प्रदीप केसरी व उपकार गुप्ता ने किया़

Next Article

Exit mobile version