नक्सलियों के खिलाफ छापामारी जारी
सीआरपीएफ, कोबरा, जगुआर व जिला पुलिस बल के जवान शामिल हैं सर्च अभियान में बड़गड़ : बड़गड़, लातेहार व छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित बूढ़ा पहाड़ पर पुलिस व नक्सलियों में मुठभेड़ के बाद मंगलवार को पुलिस ने सर्च अभियान में एक आइडी बम व नक्सली साहित्य बरामद किये हैं. मंगलवार को बड़गड़ प्रखंड के […]
सीआरपीएफ, कोबरा, जगुआर व जिला पुलिस बल के जवान शामिल हैं सर्च अभियान में
बड़गड़ : बड़गड़, लातेहार व छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित बूढ़ा पहाड़ पर पुलिस व नक्सलियों में मुठभेड़ के बाद मंगलवार को पुलिस ने सर्च अभियान में एक आइडी बम व नक्सली साहित्य बरामद किये हैं. मंगलवार को बड़गड़ प्रखंड के बरकोल पुलिस पिकेट पर झारखंड के पुलिस प्रवक्ता एसएन प्रधान, सीआरपीएफ के आइजी संजय सिंह लठकार व सीआरपीएफ के डीआइजी, कोबरा बटालियन के डीआइजी, पलामू के डीआइजी अखिलेश झा व लातेहार के एसपी अनुप बिरथरे पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया़
राज्य के पुलिस प्रवक्ता एसएन प्रधान ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि मुठभेड़ के बाद पुलिस सीआरपीएफ व कोबरा बटालियन के संयुक्त तत्वावधान में बूढ़ा पहाड़ व इसके आसपास के इलाके में सर्च अभियान चला रही है़
श्री प्रधान ने कहा कि अभी सर्च अभियान जारी रहेगा़ उन्होंने कहा कि नक्सली पुलिस की कार्रवाई से लगातार कमजोर रहे हैं और हताशा में उनके द्वारा इस तरह के कार्य किये जा रहे हैं.
अभियान में शामिल तीन जवान बीमार
सर्च अभियान में शामिल तीन जवानों की तबीयत खराब हो गयी़ इसके बाद तत्काल तीनों को बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रांची भेजा गया़ पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले पांच-छह दिन से जवान लगातर नक्सलियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में लगे हुए हैं.
खराब मौसम व दुरूह इलाका होने के कारण जवानों की तबीयत खराब हो गयी़ घटना के बाद से ही पलामू प्रक्षेत्र के डीआइजी अखिलेश कुमार झा बरकोल पिकेट पर कैंप किये हुे हैं और सर्च अभियान पर लगातार नजर बनाये रख रहे हैं.
सर्च अभियान में शामिल हैं गढ़वा एसपी
नक्सलियों के विरूद्ध चलाये जा रहे सर्च अभियान में गढ़वा के पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक, कोबरा बटालियन के कमांडेंट कमलेश कुमार सिंह, सीआरपीएफ 172 बटालियन के कमांडेंट कैलाश आर्य, सहायक कमांडेंट सहित काफी संख्या में जवान लगे हुए हैं. बूढ़ा पहाड़ काफी दुर्गम व वनों से घिरा हुआ है, जहां काफी सतकर्ता के साथ पुलिस सर्च अभियान में लगी हुई है़
बंद हुई जंगल में आवाजाही
नक्सलियों के विरुद्ध पिछले चार दिन से पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के कारण जंगलों में आसपास के लोगों का आना-जाना बंद हो गया है़ चार दिन से आसपास के इलाके के लोग जलावन की लकड़ी लेने जंगल नहीं जा रहे हैं. वहीं मवेशी भी जंगल की ओर नहीं जा रहे हैं. अभियान को लेकर ग्रामीण सहमे हुए हैं. उनमें गोलीबारी को लेकर भय देखा जा रहा है़