मझिआंव : बरडीहा प्रखंड के ओबरा पंचायत के बभनी गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के अक्सर बंद रहने की शिकायत है़ बुधवार की सुबह 10 बजे सेविका का इंतजार कर रही सरोज कुमारी, पुष्पा कुमारी, काजल, फूल कुमारी, बालमुकुंद रजवार, रविरंजन रजवार सहित करीब 10 बच्चों ने बताया कि वे आठ बजे से ही सेविका का इंतजार कर रहे हैं. यह आंगनबाड़ी केंद्र कभी-कभी ही खुलता है़
इस संबंध में विभाग की पर्यवेक्षिका सुमत देवी से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस मामले में सेविका से स्पष्टीकरण मांगा जायेगा़ आंगनबाड़ी केंद्र को सुबह आठ बजे से अपराह्न एक बजे तक खोलना है़ इसका अनुपालन नहीं होने पर संबंधित सेविका पर कार्रवाई की जायेगी़