17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारियों को लगी फटकार

समाहरणालय में आयोजित जिला निगरानी व अनुश्रवण की बैठक में गढ़वा : जिला निगरानी व अनुश्रवण समिति की बुधवार को संपन्न हुई बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों की खूब खिंचाई हुई. समाहरणलय स्थित मीटिंग हॉल में आयोजित बैठक की अध्यक्षता सांसद वीडी राम ने की़ बैठक में सांसद के अलावा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी, भवनाथपुर विधायक भानु […]

समाहरणालय में आयोजित जिला निगरानी व अनुश्रवण की बैठक में
गढ़वा : जिला निगरानी व अनुश्रवण समिति की बुधवार को संपन्न हुई बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों की खूब खिंचाई हुई. समाहरणलय स्थित मीटिंग हॉल में आयोजित बैठक की अध्यक्षता सांसद वीडी राम ने की़
बैठक में सांसद के अलावा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी, भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही व डालटनगंज विधायक आलोक चौरसिया ने विभिन्न मामलों को लेकर अधिकारियों को फटकार लगायी़ बैठक में मुख्य रूप से एनएच-75, शिक्षा विभाग के पोशाक आपूर्ति में अनियमितता, पीडब्ल्यूडी से बन रही सड़क, वन विभाग के पौधरोपण सहित अन्य का मामला छाया रहा़ सांसद, विधायक के सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं देने पर अधिकारियों के प्रति नाराजगी जतायी गयी़
पोशाक आपूर्ति पर शिक्षा विभाग की फजीहत : बीते वित्तीय वर्ष में विभिन्न सरकारी विद्यालयों में पोशाक आपूर्ति में अनियमितता का मामला उठाते हुए स्थानीय विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि इस मामले में जांच रिपोर्ट आने के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है़
सांसद ने इस मामले में उपायुक्त से जांच रिपोर्ट के अनुसार दोषी लोगों पर कार्रवाई करने को कहा़ विधायक ने कहा कि शिक्षा विभाग ने जो पोशाक बच्चों को दी है, उसकी गुण्वत्ता काफी खराब है़
इसी तरह कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय नगरऊंटारी का भवन नहीं बनाये जाने का मामला भी उठाया गया़ अधिकारियों द्वारा यह जवाब दिये जाने पर कि इसके लिए जो भूमि उपलब्ध करायी गयी है, वहां पानी नहीं है़ इस पर विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि नगरऊंटारी कारा के समक्ष भूमि मौजूद है़ सीओ से प्रतिवेदन लेकर वहां पर भवन बनाया जाया. इसके अलावा शिक्षक नियुक्ति में अनियमितता का मामला भी उठाया गया़ शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति रद्द करने के बाद खाली हुए विद्यालय में शिक्षकों को भेजने के लिए एक सप्ताह के अंदर स्थापना समिति की बैठक करने का निर्णय लिया गया़
सामाजिक वानिकी द्वारा पुलिस लाइन गढ़वा में लगाये गये 500 पौधों में गबन का मामला सांसद वीडी राम ने उठाया़ पुलिस लाइन में जवानों ने गड्ढा खोद कर पौधा लगाया है़ जबकि सामाजिक वानिकी की ओर से इसे मजदूरों से कराये गये काम दिखा कर 2.21 लाख रुपये की निकासी कर ली गयी है़
इस मामले को सांसद वीडी राम ने उठाया़, जबकि विधायक भानु प्रताप शाही ने पनघटवा से धुरकी तक तथा भवनाथपुर से केतार पथ में बड़ी संख्या में गैबियन लगाने के नाम पर हुई लूट को उठाया़ उन्होंने कहा कि पनघटवा से धुरकी पथ में 500 गैबियन लगाये गये है़ं प्रावधान के अनुसार एक गैबियन 231 रुपये में बनाने थे़ लेकिन गड़बडझाला कर 14 लाख रुपये की निकासी कर ली गयी है़ भवनाथपुर से केतार पथ में बांस का गैबियन लगाया गया है, लेकिन एक भी पौधा नहीं लगाया गया है़ इस मामले में जांच के लिए कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया़
एनएच-75 निर्माण कार्य का समय बढ़ा
एनएच-75 निर्माण लंबे समय से लंबित रहने का मामला उठाते हुए उसे जनवरी 2017 तक हर हाल में काम पूर्ण करने की अंतिम चेतावनी देते हुए विस्तार दिया गया़ बैठक में कुछ लोगों ने इस मामले को भी उठाया कि जो सड़क बन रही है, वह दूसरी ओर से खराब होती जा रही है़
निर्माण कंपनी पाटिल कंस्ट्रक्शन ने स्वयं कार्य नहीं करा कर उसे दूसरे अपराधी किस्म के व्यक्ति को पेटी पर दे दिया है़ इस मामले पर सांसद व उपायुक्त नेहा अरोड़ा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे गुणवत्तापूर्ण कार्य कराये़ं
पथ में अनियमितता का मामला उठा
विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने बैठक में गढ़वा-शाहपुर पथ व रंका-रमकंडा पथ में घटिया निर्माण का मामला उठाया़ इस पर जांच कमेटी गठित की गयी़ विधायक श्री तिवारी ने रमकंडा पथ में प्रावधान के अनुसार फ्रांट स्लिप पेभर मशीन का उपयोग नहीं किये जाने के मामले में अनियमितता बरती गयी.
उन्होंने कहा कि अपने चहेते संवेदक को काम दिलाने के लिए इस करोड़ों रुपये की कीमतवाली मशीन का प्राक्कलन में जिक्र किया गया है़ लेकिन इससे काम नहीं करा कर इसके नाम पर 50 लाख रुपये का गबन किया गया है़
इसी तरह शाहपुर मार्ग में समय पर काम नहीं कराये जाने व घटिया निर्माण कार्य कराये जाने का मामला भी उठाया गया, जिस पर जांच कमेटी गठित कर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया़
इसके अालावे आपदा मद से विधायक की अनुशंसा पर लगाये गये चापाकल की सूची जमा नहीं करने, मेरौनी में पंडा नदी धंस गये नये पुल के मामले में जांच कमेटी गठित करने, बाजूडीड गांव बालू घाट का गलत पर्यावरण क्लियरेंस देने, लंबित बिरसा आवास को पूर्ण कराने, अधूरे पंचायत भवन को पूरा कराने, कल्याण विभाग से विद्याथियों को मिलनेवाली छात्रवृत्ति वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 का भुगतान नहीं होने आदि पर भी चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया़ इस अवसर पर उपायुक्त डॉ नेहा आरोड़ा, जिप चेयरमैन विकास कुमार, उपविकास आयुक्त जगतनारायण प्रसाद सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी व सभी प्रखंड प्रमुख उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें