गढ़वा : गढ़वा जिले में मनरेगा से संचालित हो रही पुरानी 1446 योजनाओं को बंद कर दिया गया है़ राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार पिछले दो दिन के अंदर इनमें से 600 योजनाएं बंद हुई हैं. वहीं शेष योजनाएं इसी महीने में बंद की गयी हैं. जो योजनाएं बंद हुई हैं, वे अभी पूर्ण भी नहीं हुई थी़ आधी-अधूरी स्थिति में ही योजनाओं को बंद किया गया है़
इनमें ज्यादातर जीर्णोद्धार से संबंधित योजनाएं हैं. उल्लेखनीय है कि ग्रामीण विकास विभाग ने निर्देश दिया है कि वर्ष 2016-17 में शुरू हुई योजनाओं को छोड़ कर इसके पूर्व की योजनाओं को बंद कर दिया जाये़ सिर्फ कूप निर्माण व शेड निर्माण की पुरानी योजनाएं ही रह गयी हैं. इसके अलावा वर्तमान वित्तीय वर्ष में संचालित योजनाएं जो अधूरी है, उसे छोड़ दिया गया है़ बताया गया कि ग्रामीण विकास विभाग ने तीन दिन का समय योजनाओं को बंद करने के लिए दिया गया है़ इस वजह से करीब 500 से ज्यादा योजनाएं अभी और बंद की जा सकती हैं. गढ़वा जिले में वर्तमान में मनरेगा से 14306 योजनाएं चल रही हैं. इनमें 7000 से ज्यादा योजनाएं डोभा निर्माण से संबंधित हैं.