profilePicture

आवाजाही में हो रही है परेशानी

गढ़वा नगर परिषद के गठन के लगभग सात साल हो गये, लेकिन अभी तक नगर परिषद क्षेत्र में ड्रेनेज की व्यवस्था नहीं होने के कारण शहर के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है़ यद्यपि, नगर परिषद प्रबंधन का कहना है कि शहर में ड्रेनेज और अन्य समस्याओं को दूर करने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2016 9:30 AM
गढ़वा नगर परिषद के गठन के लगभग सात साल हो गये, लेकिन अभी तक नगर परिषद क्षेत्र में ड्रेनेज की व्यवस्था नहीं होने के कारण शहर के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है़ यद्यपि, नगर परिषद प्रबंधन का कहना है कि शहर में ड्रेनेज और अन्य समस्याओं को दूर करने के लिए मास्टर प्लान पर शीघ्र काम शुरू होनेवाला है. मास्टर प्लान पर काम शुरू हो जायेगा, तो लोगों को समस्याओं से भी निजात मिल जायेगी.
गढ़वा : गुरुवार की रात हुई मूसलधार बारिश के बाद गढ़वा नगर परिषद के कई वार्डों में जल जमाव से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है़ कई घरों में पानी घुस गया है, वहीं कई घर बारिश के पानी में घिर गये है़ं वार्ड नंबर आठ में कई जगह नाली के जल जमाव के कारण पानी सड़कों पर बहने से लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है़ गुरुवार की रात व शुक्रवार की अहले सुबह गढ़वा में जमकर बारिश हुई है़ बारिश से नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर आठ स्थित सहिजना में कई स्थानों पर जल-जमाव के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी है़
सहिजना राप्रावि के समीप आधा दर्जन घर पानी में घिर गया है़ इससे खास कर छोटे – छोटे स्कूली बच्चों को स्कूल आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है़ वहीं स्कूल के समीप नाली का पानी घुटने तक सड़क पर बह रहा है़
इसी वार्ड में भजपा नेता मुकेश निरंजन सिन्हा के घर के पास जल जमाव होने के कारण सड़क तलाब का शक्ल अख्तियार कर लिया है़, जबकि वार्ड पार्षद सत्यवती देवी के घर के समीप पीसीसी सड़क के बीच में बने नाली का पटिया टूट जाने से दुर्घटना की आशंका बढ़ गयी है़
इसी तरह वार्ड नंबर सात चिनिया रोड में स्थित शुभम फर्नीचर के गोदाम में पानी भर जाने से कई फर्नीचर बरबाद हो गये़ दुकान के मालिक प्रवीण कमलापुरी ने बताया कि बारिश के पानी गोदाम में घुसने से गोदाम में रखा कई फर्नीचर बरबाद हो गया़ इससे उन्हें काफी नुकसान हुआ है़

Next Article

Exit mobile version