चंद्रशेखर आजाद की जयंती मनी

भवनाथपुर : भवनाथपुर डीएवी सेंटनरी पब्लिक स्कूल में शनिवार को चंद्रशेखर आजाद की जयंती मनायी गयी़ इस मौकेपर अंत्याक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया़, जिसमें विद्यालय के छात्रों तथा शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया़ कार्यक्रम का उदघाटन वरीय शिक्षक बी कुमार ने किया़ इस मौके पर उन्होंने चंद्रशेखर आजाद द्वारा आजादी को प्राप्त करने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2016 9:10 AM
भवनाथपुर : भवनाथपुर डीएवी सेंटनरी पब्लिक स्कूल में शनिवार को चंद्रशेखर आजाद की जयंती मनायी गयी़ इस मौकेपर अंत्याक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया़, जिसमें विद्यालय के छात्रों तथा शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया़ कार्यक्रम का उदघाटन वरीय शिक्षक बी कुमार ने किया़ इस मौके पर उन्होंने चंद्रशेखर आजाद द्वारा आजादी को प्राप्त करने में अपने जीवन को न्योछावर कर देने के बारे में छात्रों को विस्तार से बताया़ अंत्याक्षरी में कक्षा नौ से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया़
इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ आरके सिंह ने कहा कि इस प्रकार के प्रतियोगिता के आयोजन से बच्चों के अंदर सृजनात्मक शक्ति का विकास होता है तथा बच्चों में सोचने और समझने की क्षमता विकसित होती है़ प्रतियोगिता में हंसराज सदन को प्रथम, दयानंद हाउस को द्वितीय तथा श्रद्धानंद सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया़ सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया़

Next Article

Exit mobile version