पर्यावरण का संरक्षण जरूरी : विवेक

गढ़वा : बीसीसीएल जनसेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में शनिवार को बेलचंपा स्थित ग्रामीण व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र परिसर में पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के तहत पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राशिम इंडस्ट्रीज के यूनिट प्रमुख सह जनसेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष विवेक विजय भिड़े ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2016 9:10 AM

गढ़वा : बीसीसीएल जनसेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में शनिवार को बेलचंपा स्थित ग्रामीण व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र परिसर में पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के तहत पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया़

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राशिम इंडस्ट्रीज के यूनिट प्रमुख सह जनसेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष विवेक विजय भिड़े ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए ट्रस्ट ने प्रत्येक वर्ष गढ़वा व समीपवर्ती पलामू के दो दर्जन किसानों के बीच पौधे का वितरण किया जाता है़ इसी कड़ी में शनिवार को बेलचंपा में पौधा का वितरण किया गया व पौधरोपण किया गया़

उन्होंने कहा कि पौधे हर साल बांटे जाते हैं, लेकिन उनके रख-रखाव पर जितना ध्यान दिया जाना चाहिए, उतना ध्यान नहीं दे पाते हैं. श्री भिड़े ने कहा कि हम सभी जितना पौधा लगाते हैं, उसका 50 प्रतिशत पौधा भी बच जाये तो इस आयोजन की सार्थकता पूरी हो जायेगी़ उन्होंने कहा कि आज हमलोगों के पास पर्यावरण को बचाने की बहुत बड़ी जिम्मेवारी है़

अगर समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया, तो आनेवाला समय काफी भयावह होगा़ ट्रस्ट ने आसपास के क्षेत्रों में चयन कर जल संरक्षण के लिए पीटो का निर्माण व किसानों को मॉडल किसान बनाने के लिए काम कर रहे हैं. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि ट्रस्टी सह इनरह्वील की अध्यक्ष वंदना भिड़े ने कहा कि बीसीसीएल जनसेवा ट्रस्ट के साथ इनरह्वील क्लब पर्यावरण संरक्षण के इस अभियान में बराबर की भूमिका निभायेगी़ इसके लिए गांव-गांव में लोगों के बीच पर्यावरण जागरूकता को लेकर लोगों को इस

अभियान की जानकारी देगी और पर्यावरण को सरंक्षित करने के लिए लोगों से कहेगी़ साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को इस अभियान से जोड़ने की पहल भी शुरू कर दी गयी है़ कार्यक्रम का संचालन सीएसआर प्रमुख शत्रुध्न सिंह व धन्यवाद ज्ञापन अनिल गिरि ने किया़ इस अवसर पर इनरह्वील की शकुंतला पांडेय, निधि द्विवेदी, सीमा सिंह, किरण सिंह, मनीषा सिंह, रेणू पाठक, पूनम टोमर, दीपिका उपाध्याय, श्रीमती पटनायक, सीएसआर के राकेश तिवारी, डॉ आरएन सिंह, ट्रस्ट के सामाजिक कार्यकर्ता नागेंद्र यादव, गोपीनाथ विश्वकर्मा, शिवलाल पासवान, पप्पू सिंह, योगेश पाल, अजीत कुमार, उदय सिंह, लक्ष्मी देव, अनिता देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version