25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेड़बंदी कर निकाल ली बांध निर्माण की राशि

मनरेगा लोकपाल मुरारी झा ने पकड़ी अनियमितता गढ़वा. मनरेगा लोकपाल डॉ मुरारी झा ने विशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय में चल रहे मनरेगा के नौ योजनाओं की जांच की़ इस दौरान बड़े पैमाने अनियमितता की बात सामने आयी है़ उन्होंने सभी योजनाओं की जांच के बाद उस पर कार्रवाई के लिए डीडीसी व मनरेगा आयुक्त को अनुशंसा […]

मनरेगा लोकपाल मुरारी झा ने पकड़ी अनियमितता
गढ़वा. मनरेगा लोकपाल डॉ मुरारी झा ने विशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय में चल रहे मनरेगा के नौ योजनाओं की जांच की़ इस दौरान बड़े पैमाने अनियमितता की बात सामने आयी है़ उन्होंने सभी योजनाओं की जांच के बाद उस पर कार्रवाई के लिए डीडीसी व मनरेगा आयुक्त को अनुशंसा कर दी है़
ग्रामीण विकास विभाग के निर्देश के आलोक में जांच के लिए विशुनपुरा पहुंचे. श्री झा ने पाया कि खाता संख्या 42 व प्लॉट संख्या 271 में बांध निर्माण के नाम पर बड़े पैमाने पर फरजीवाड़ा किया गया है़
ईंट निर्माण के लिए बने गड्ढे पर मेड़बंदी कर उसे बांध का रूप दे दिया गया है़ श्री झा ने बताया कि जिसे बांध के रूप में दिखाया जा रहा है, उसका कनीय अभियंता ने स्थल निरीक्षण नहीं किया है़ यदि स्थल निरीक्षण किया गया होता, तो इस प्रकार की अनियमितता नहीं बरती जाती़ इसमें शामिल सभी पक्षों पर कार्रवाई के लिए उन्होंने अनुशंसा की है़
इसी तरह पीपराही बांध निर्माण में भी फरजी मस्टर रॉल का उपयोग किये जाने का मामला पकड़ में आया़ जांच के क्रम में रामप्रवेश साव के खेत में डोभा निर्माण में जेसीबी मशीन का उपयोग किये जाने के आरोप सत्य पाये गये़
इसके अलावा उन्होंने पीसीसी पथ से नगदी होते हुए नाहर तक मिट्टी मोरम पथ निर्माण, नेमा मेहता के खेत के पास डोभा निर्माण आदि योजनाओं की भी जांच की़ उन्होंने बताया कि जिन योजनाओं में अनियमितता पायी गयी है, उसपर कार्रवाई होगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें