जायरीनों की सेवा कर मिलता है सुकून : मिथिलेश
गढ़वा : शहर के उंचरी स्थित तबलीगुल इसलाम मदरसा में एक कार्यक्रम में हज पर जानेवाले 65 हज यात्रियों को झामुमो के केंद्रीय महासचिव मिथिलेश ठाकुर ने उपहार देकर विदा किया़ इस अवसर पर श्री ठाकुर ने कहा कि उन्हें हज पर जानेवाले जायरीनों व तीर्थयात्रा पर जानेवाले तीर्थयात्रियों की सेवा कर काफी सुकून का […]
गढ़वा : शहर के उंचरी स्थित तबलीगुल इसलाम मदरसा में एक कार्यक्रम में हज पर जानेवाले 65 हज यात्रियों को झामुमो के केंद्रीय महासचिव मिथिलेश ठाकुर ने उपहार देकर विदा किया़ इस अवसर पर श्री ठाकुर ने कहा कि उन्हें हज पर जानेवाले जायरीनों व तीर्थयात्रा पर जानेवाले तीर्थयात्रियों की सेवा कर काफी सुकून का एहसास होता है़ इस मामले में राजनीति का कोई स्थान नहीं है़
वे बचपन से ही इस तरह का सेवाभाव समाज में रहकर करते रहे हैं. राजनीतिक आकांक्षा की पूर्ति के लिए उन्होंने कभी यह सब नहीं किया़
सेवा का यह भाव गढ़वा में पिछले सात वर्षों से कर रहे हैं और आगे भी निरंतर जारी रहेगा़ श्री ठाकुर ने हज पर जानेवाले जायरीनों से कहा कि वे वहां पहुंचकर अपने देश, जिला, समाज व परिवार के साथ-साथ थोड़ी-सी उनकी सलामती के लिए दुआ करेंगे़ उन्होंने कहा कि वे बाबाधाम जानेवाले कांवरियों को पांच बसों से उन्हें उपहार के साथ शीघ्र ही विदा करेंगे़
मौके पर उपस्थित मदरसा के सदर डॉ मो यासीन अंसारी ने कहा कि सेवा का कोई जाति व धर्म नहीं होता और यह बात पिछले सात वर्षों से मिथिलेश ठाकुर ने सिद्ध कर दी है़
मदरसा के मौलाना लियाकत अंसारी ने जायरीनों से अपील की कि वे वहां पहुंच कर अपने देश की सलामती की दुआ मांगे और देश में अमन-चैन कायम हो, आपसी एकता, भाईचारा मजबूत हो यही उद्देश्य हज पर जाने का होना चाहिए.
झामुमो के युवा नेता राजेश गुप्ता उर्फ फंटूश ने कहा कि श्री ठाकुर पिछले सा साल से जिले में नि:स्वार्थ भाव से लोगों की सेवा कर मिसाल कायम की है़
कार्यक्रम का संचालन झामुमो केंद्रीय कमेटी के सदस्य मेदनी खां ने किया़ इस अवसर पर हाजी नेजाम अंसारी, हलाहाबाद से आये मौलाना मोजाहीद हुसैन, हाफिज शमीम, झामुमो नेता कन्हैया चौबे, परेश तिवारी, मनोज ठाकुर, विनोद तिवारी, नितेश सिंह, नीलू खां, अतहर अंसारी, मिथिलेश झा, करीब अंसारी, फुजैल खां, कारी कुदरतुल्लाह, जमाल सहित कई लोग उपस्थित थे़