22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ वीर जवानों को मिला सम्मान

सीआरपीएफ की कोई मिसाल नहीं : पीडीजे गढ़वा : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का 77 वां स्थापना दिवस बुधवार को स्थानीय सीआरपीएफ कैंप में मनाया गया. इस अवसर पर आयोजित समारोह में सीआरपीएफ 172 बटालियन के नौ जवानों को विभिन्न उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया. साथ ही सीआरपीएफ परिसर में उपस्थिति अतिथियों द्वारा विभिन्न […]

सीआरपीएफ की कोई मिसाल नहीं : पीडीजे
गढ़वा : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का 77 वां स्थापना दिवस बुधवार को स्थानीय सीआरपीएफ कैंप में मनाया गया. इस अवसर पर आयोजित समारोह में सीआरपीएफ 172 बटालियन के नौ जवानों को विभिन्न उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया. साथ ही सीआरपीएफ परिसर में उपस्थिति अतिथियों द्वारा विभिन्न प्रकार के फलदार एवं छायादार पौधे भी लगाये गये.
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में गढ़वा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंकज कुमार श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में एसपी प्रियदर्शी आलोक, एडीजे राशिकेश कुमार, डीएफओ अरविंद कुमार सहित सीआरपीएफ व पुलिस के पदाधिकारी उपस्थित थे. मौके पर पीडीजे पंकज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि शौर्य व बहादुरी में सीआरपीएफ की कोई मिसाल नहीं है. सीआरपीएफ के जवान अतिसंवेदनशील इलाकों में अपनी सेवा देते हैं.
नक्सली इलाकों में भी सीआरपीएफ कार्य करता है, नक्सली चूंकि समाज के ही अंदर रहकर विकास कार्य में रोड़ा बनते हैं और अशांति पैदा करते हैं. इसके कारण एक-दूसरे को बचाते हुए सीआरपीएफ को कार्य करना पड़ता है. इस मौके पर एसपी प्रियदर्शी आलोक ने कहा कि पुलिस की कोई जाति नहीं होती है. उसका एक ही जाति है, खाकी वर्दी, जो देश व समाज की सुरक्षा के लिए कार्य करता है. सीआरपीएफ कमांडेट कैलाश आर्य ने सीआरपीएफ के गौरवमयी इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस पर हम प्रतिज्ञा लेते हैं कि हम किसी भी प्रकार की चुनौतियों का मिलकर सामना करेंगे. इसके पूर्व जवानों द्वारा अतिथियों को गॉड ऑफ ऑनर दिया गया. इस मौके पर उप कमांडेट बीके पाठक, वाईके मिश्रा, सहायक कमांडेट एमएच सिद्दीकी, भुवनेश ध्यानी सहित सीआरपीएफ के सभी जवान उपस्थित थे.
एसपी ने जवानों को पुरस्कृत किया
गढ़वा : सीआरपीएफ के 77वें स्थापना दिवस के मौके पर नौ जवानों को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा अपने कार्य में वीरता दिखाने के लिए सीआरपीएफ 172 वाहिनी के अधिकारी व जवानों को मिला कर नौ लोगों को भेजे गये प्रशस्ति डिस्क व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया.
गढ़वा एसपी प्रियदर्शी आलोक ने सभी जवानों को अपने कर कमलों यह सम्मान प्रदान किया गया. जिनको सम्मानित किया गया, उनमें कमांडेट कैलाश आर्य, सहायक कमांडेट एमएच सिद्दीकी व भुवनेश ध्यानी, हवलदार एनसी मंडल, एसएस दुबे, पिंटू कुमार पासवान, दुर्गेश सिंह, संदीप कुमार दुबे, राहुल कुमार सिंह के नाम शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें