स्पीड बढ़ा कर गाड़ीसे कूद गया ड्राइवर

गढ़वा : मंगलवार की रात मेराल-धुरकी मार्ग में कांवरियों से भरा कमांडर गाड़ी पलटने से एक कांवरिये की मौत व आठ के घायल होने के बाद गढ़वा सदर अस्पताल में पहुंचे कांवरियों ने बताया कि वे सभी धुरकी के भुटु अंसारी का वाहन किराये पर लेकर बाबाधाम गये थे़ वहां से जल चढ़ा कर सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2016 1:04 AM
गढ़वा : मंगलवार की रात मेराल-धुरकी मार्ग में कांवरियों से भरा कमांडर गाड़ी पलटने से एक कांवरिये की मौत व आठ के घायल होने के बाद गढ़वा सदर अस्पताल में पहुंचे कांवरियों ने बताया कि वे सभी धुरकी के भुटु अंसारी का वाहन किराये पर लेकर बाबाधाम गये थे़ वहां से जल चढ़ा कर सभी रात 10 बजे गढ़वा पहुंचे़ जहां सभी ने खाना खाया़ इसी बीच वाहन का चालक संतोष कुमार साव रात को ही चलने का जिद करने लगा़, जबकि कांवरियों ने कहा कि रात 11 बजे गया है़ यहीं आराम करते हैं. सुबह में चलेंगे़ तब चालक ने कहा कि अपना सामान उतार लीजिये, हम अभी जायेंगे़ इसे लेकर कांवरियों व चालक के बीच तू-तू, मैं-मैं हुई. इस पर चालक ने आगे चल कर देख लेने की धमकी दी़
सदर अस्पताल पहुंचे कांवरियों ने बताया कि गढ़वा पहुंचने के बाद चालक संतोष कुमार साव शराब पी ली थी और वह शराब के नशे में था़ घायल कांवरियों के अनुसार जहां वाहन दुर्घटनारग्रस्त हुआ, वहां खुला मैदान था और वह गाड़ी को तेज कर गाड़ी से कूद गया़
जिससे दुर्घटना में शिव कुमार गौड़ की मौत हो गयी़ शिव कुमार की शादी पिछले वर्ष ही हुई थी़ उसका भाई रामनाथ गौड़ सदर अस्पताल में पहुंचने के बाद भाई के शव को देखकर बेसुध हो गया़ वह बार-बार अपने भाई शिव कुमार का नाम लेकर पुकार रहा था़ मौके पर हेमंत कुमार सहित अन्य कांवरियों ने कहा कि चालक की लापरवाही के कारण यह दुर्घटना हुई है़
उधर रात को ही धुरकी के विधायक प्रतिनिधि खाला गांव निवासी चंद्रदेव बैठा धुरकी से एंबुलेंस लेकर घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाये. इधर घटना की जानकारी मिलते ही गढ़वा केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि संजय ठाकुर, एसोसिएशन के संगठन मंत्री अशोक कुमार गुप्ता, दामोदर गुप्ता, उदय गुप्ता सदर अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल पूछ़ा और चिकित्सकों से मिलकर अस्पताल में भरती घायल महिला भागमति देवी के बारे में जानकारी ली़ साथ ही चिकित्सक से घायल महिला का बेहतर इलाज करने का भी आग्रह किया़

Next Article

Exit mobile version