पांच बीडीओ ने नहीं दिया योगदान

गढ़वा : पदस्थापना के करीब एक महीने बाद भी गढ़वा जिले के विभिन्न प्रखंडों में पांच बीडीअो ने योगदान नहीं दिया है़ इनके योगदान नहीं करने की वजह से वर्तमान में वहां काम कर रहे बीडीओ को भी उनके स्थानांतरित स्थान के लिए विरमित नहीं किया जा रहा है़ जिन प्रखंड विकास पदाधिकारियों ने अधिसूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2016 7:54 AM
गढ़वा : पदस्थापना के करीब एक महीने बाद भी गढ़वा जिले के विभिन्न प्रखंडों में पांच बीडीअो ने योगदान नहीं दिया है़ इनके योगदान नहीं करने की वजह से वर्तमान में वहां काम कर रहे बीडीओ को भी उनके स्थानांतरित स्थान के लिए विरमित नहीं किया जा रहा है़
जिन प्रखंड विकास पदाधिकारियों ने अधिसूचना के एक महीने बाद भी योगदान नहीं दिया है, उनमें बड़गड़ के जयंत जेरोन लकड़ा, धुरकी के बीडीओ निर्भय कुमार,विशुनपुरा के चंद्रजीत सिंह, भवनाथपुर के विशाल कुमार व कांडी के गुलाम समदानी शामिल हैं.
चार जुलाई 2016 को ही इनका स्थानांतरण यहां किया गया है़ इसी तरह गढ़वा में पदस्थापित बीडीओ राजेश डुंगडुंग स्थानांतरण के बाद गढ़वा पहुंच कर योगदान तो दिये हैं, लेकिन प्रभार ग्रहण किये बिना ही लगातार अनुपस्थित हैं. उपायुक्त के निर्देश पर इन सबों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए कार्मिक विभाग को रिपोर्ट भेजी जा रही है़

Next Article

Exit mobile version