प्रभारी प्रधानाध्यापक को शो कॉज

डीइओ बालेश्वर साहनी ने किया जिला मुख्यालय स्थित गोविंद उवि का निरीक्षण गढ़वा : स्वच्छ भारत अभियान को चिढ़ा रहा है शहर के बीच स्थित गोविंद प्लस टू उच्च विद्यालय. पिछले 15 दिन से विद्यालय के बच्चे व शिक्षक विद्यालय की छत पर मरे कुत्ते की बदबू से परेशान है़ लेकिन यहां के प्रधानाध्यापक इससे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2016 7:51 AM
डीइओ बालेश्वर साहनी ने किया जिला मुख्यालय स्थित गोविंद उवि का निरीक्षण
गढ़वा : स्वच्छ भारत अभियान को चिढ़ा रहा है शहर के बीच स्थित गोविंद प्लस टू उच्च विद्यालय. पिछले 15 दिन से विद्यालय के बच्चे व शिक्षक विद्यालय की छत पर मरे कुत्ते की बदबू से परेशान है़
लेकिन यहां के प्रधानाध्यापक इससे निबटने के संबंध में कोई उपाय नहीं कर रहे हैं. यह मामला तब प्रकाश में आया, जब जिला शिक्षा पदाधिकारी बालेश्वर साहनी ने विद्यालय का निरीक्षण किया़ इस दौरान विद्यालय की अव्यवस्था को देख कर वे आगबबूला हो गये़
विद्यालय की छत पर कई दिनों से मरा हुआ कुत्ता पड़ा हुआ था और उससे बदबू आ रही थी़ कुछ लोगों द्वारा इसकी शिकायत किये जाने पर डीइओ ने प्रधानाध्यापक अजीत कुमार को कड़ी फटकार लगायी़ डीइओ के निरीक्षण में शौचालय काफी गंदा पाया गया़ शौचालय इतना गंदा व बदबूदार था कि उसका उपयोग करने की बात तो दूर अंदर जाना भी मुश्किल है़ पूरा विद्यालय परिसर, पुस्तकालय, प्रयोगशाला में कागज के टुकड़े, प्लास्टिक के थैले व अन्य सड़ी-गली चीजें बिखरी हुई थी़
डीइओ श्री साहनी ने इस लापरवाही पर नाराजगी जाहिर करते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक अजीत कुमार को कड़ी फटकार लगायी़ उन्होंने कहा कि जब जिला के टॉप प्लस टू उवि का यह हाल है, तो फिर अन्य की स्थिति क्या होगी़ जब पूरे देश में प्रधानामंत्री स्वयं सफाई अभियान में लगे हुए हैं और लगातार सभी से आह्वान कर रहे हैं, तब यह हाल है़ उन्होंने कहा कि विद्यालय के प्रति प्रधानाध्यापक काफी लापरवाह व मनमानेपन का परिचायक है. श्री साहनी ने विद्यालय में चल रहे पूरक परीक्षा का भी निरीक्षण किया़

Next Article

Exit mobile version