मेक इन इंडिया से 61.58 लाख डॉलर का निवेश : वीडी राम
सांसद वीडी राम ने लोकसभा में पेट्रोल-डीजल खुदरा वितरण एवं मेक इंन इंडिया में विदेशी निवेश से संबंधित प्रश्न पूछे गढ़वा : पलामू के सांसद वीडी राम ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान पेट्रोल-डीजल का खुदरा वितरण शुरू करने के लिए विदेशी कंपनियों को प्राधिकृत करने के मामले को उठाया़ इसके लियेउन्होंने मापदंड का ब्योरा, […]
सांसद वीडी राम ने लोकसभा में पेट्रोल-डीजल खुदरा वितरण एवं मेक इंन इंडिया में विदेशी निवेश से संबंधित प्रश्न पूछे
गढ़वा : पलामू के सांसद वीडी राम ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान पेट्रोल-डीजल का खुदरा वितरण शुरू करने के लिए विदेशी कंपनियों को प्राधिकृत करने के मामले को उठाया़
इसके लियेउन्होंने मापदंड का ब्योरा, स्थापित करने वाले खुदरा बिक्री स्थलों की राज्य/संघ व राज्य क्षेत्र कंपनीवार संख्या तथा देश के विभिन्न राज्यों में पेट्रोल-डीजल रसोई गैस और संपीडित प्राकृतिक गैस के सुनिश्चित वितरण पेट्रोलियम उत्पादों के वितरण को नियंत्रित मुक्त करने हेतु योजना बनाने तथा इसके संबंध में उठाये जानेवाले कदमों के बारे में भी पूछा़ इसके जवाब में पेट्रोलियम राज्य मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि आठ मार्च 2002 के सरकारी संकल्प में निजी क्षेत्र सहित नये स्पीड/डीजल/,एचएसडी एवं एटीउफ के विपणन अधिकार प्रदान करने का प्रावधान किया गया है़
इसके लिये रिलायंस, एस्सार ऑयल एवं शैल इंडिया लिमिटेड जैसी घरेलू एवं विदेशी कंपनियों सहित विभिन्न निजी कंपनियों ने देश में ऑटो इंधन की खुदरा बिक्री के लिए बिक्री केंद्र स्थापित किये है़ वर्तमान में देश में सिर्फ एक विदेशी कंपनी सेल ऑयल कार्यरत है, जिसके एमएस और एचएसडी खुदरा बिक्री केंद्रो की कुल संख्या 82 है़
सांसद ने इसके अलावा मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत प्राप्त विदेशी निवेश एवं देश मे प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में वृद्धि तथा मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत रोजगार सृजित करने के लिए उठाये गये कदमों तथा विदेशी उद्यमियों को आकर्षित करने के लिए प्रावधानों से संबंधित प्रश्न उठाया़ जिसके जवाब उद्योग राज्य मंत्री निर्मला सीतरमणने बताया कि सितंबर 2014 में मेक इंडिया कार्यक्रम की शुरुआत के बाद निवेश इक्विटी के माध्यम से मई 2016 तक 58 विभिन्न क्षेत्रों में कुल 6158532 अमेरिकी मिलियन डॉलर मूल्य का निवेश प्राप्त हुआ है़