ऐसा काम करें कि लोग याद करें : डीजीएम

भवनाथपुर : भवनाथपुर स्थित माइंस अस्पताल में बुधवार को विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया गया़ इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में सेल आरएमडी भवनाथपुर खदान समूह के उप महाप्रबंधक राजीव कुमार भार्गव उपस्थित थे़ कार्यक्रम की शुरुआत अस्पताल प्रभारी विजय कुमार द्वारा मुख्य अतिथि को बुके देकर किया गया़ इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2016 12:54 AM
भवनाथपुर : भवनाथपुर स्थित माइंस अस्पताल में बुधवार को विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया गया़ इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में सेल आरएमडी भवनाथपुर खदान समूह के उप महाप्रबंधक राजीव कुमार भार्गव उपस्थित थे़
कार्यक्रम की शुरुआत अस्पताल प्रभारी विजय कुमार द्वारा मुख्य अतिथि को बुके देकर किया गया़ इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री भार्गव ने कहा कि आज का दिन गौरव का है़ हम सभी अपने आनेवाले भविष्य को मजबूत बनाने के लिए चर्चा कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि मां का दूध बच्चों के लिये अमृत होता है़ हमसभी को मिलकर ऐसा कार्य करना चाहिये, ताकि आनेवाली पीढ़ी हमें याद करे़ उन्होंने कहा कि सेल प्रबंधन सीएसआर विभाग के तहत एक पुस्तक छपवाकर सभी घरों में वितरण कराया जायेगा़ उस पुस्तक में महिलाओं के गर्भवती होने से लेकर प्रसव तक बच्चों के रख-रखाव के तरीके बताये जायेंगे़
इस मौके पर डॉ विजय कुमार राम एवं डॉ एसजे कुल्लू ने भी मां के दूध के महत्व पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन डॉ एसजे कुल्लू ने किया़ इस मौके पर महिला समिति की सचिव अनिता चतुर्वेदी, कल्पना शेठी, नीलम सिंह, विद्या सिंह, अनिला मिंज, दुलारी देवी, अनिता कुमारी सहित काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी़ं

Next Article

Exit mobile version