शिक्षकों का धरना-प्रदर्शन कल

गढ़वा : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर गढ़वा जिले के प्राथमिक शिक्षकों ने सात सूत्री अपनी मांगों को लेकर पांच दिन तक काला बिल्ला लगा कर सरकार का विरोध प्रकट किया है. इसकी जानकारी देते हुए संघ के गढ़वा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे व महासचिव दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आंदोलन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2016 1:51 AM
गढ़वा : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर गढ़वा जिले के प्राथमिक शिक्षकों ने सात सूत्री अपनी मांगों को लेकर पांच दिन तक काला बिल्ला लगा कर सरकार का विरोध प्रकट किया है. इसकी जानकारी देते हुए संघ के गढ़वा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे व महासचिव दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आंदोलन का गढ़वा जिले में व्यापक असर हुआ है.
अब शिक्षक अपने आंदोलन के अगले चरण में छह अगस्त को जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन करेंगे. इसके माध्यम से वे सरकारी की नीतियों का विरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार उनकी समस्याओं का समाधान करने के बजाय आये दिन नये-नये आदेश देकर शिक्षकों को प्रताड़ित करने का काम कर रही है. यदि इसके बाद भी उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं की जाती है, तो वे आगे इससे भी बड़ा आंदोलन करने के लिए विवश होंगे.

Next Article

Exit mobile version