25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएनबी के पूर्व कैशियर और उनके पुत्र का अपहरण!

रंका/बड़गड़(गढ़वा) : रंका थाना क्षेत्र अंतर्गत गढ़वा-अंबिकापुर मार्ग से पीएनबी भंडरिया के पूर्व कैशियर सुभेल कच्छप एवं उनके पुत्र तपन कच्छप का मंगलवार रात अपहरण कर लिया गया. हालांकि परिजनों ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. समाचार भेजे जाने तक मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी थी. जानकारी के अनुसार, सुभेल कच्छप डेढ़ वर्षों […]

रंका/बड़गड़(गढ़वा) : रंका थाना क्षेत्र अंतर्गत गढ़वा-अंबिकापुर मार्ग से पीएनबी भंडरिया के पूर्व कैशियर सुभेल कच्छप एवं उनके पुत्र तपन कच्छप का मंगलवार रात अपहरण कर लिया गया. हालांकि परिजनों ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी.
समाचार भेजे जाने तक मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी थी. जानकारी के अनुसार, सुभेल कच्छप डेढ़ वर्षों से निलंबित हैं. वे मूलत: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के ओमकार नगर के रहनेवाले हैं. मालूम हो कि सुभेल कच्छप की पत्नी ज्ञानमणि मिंज झामुमो की गढ़वा जिलाध्यक्ष रह चुकी हैं.
बोकारो के लिए निकले थे दोनों : सुभेल कच्छप के भतीजे कमल मिंज ने बताया : मंगलवार रात आठ बजे चाचा अपने पुत्र व दो ड्राइवर के साथ बोलेरो पर सवार होकर बोकारो के लिए निकले थे़ वे रंका से आगे बढ़े ही थे कि पेट्रोल पंप के पास चार अपराधियों ने पिस्तौल दिखाकर गाड़ी रूकवायी और चारों को कब्जे में ले लिया़ बुधवार सुबह अपराधियों ने दोनों चालकों को छोड़ दिया और बोलेरो सहित पिता-पुत्र को लेकर चले गये़
कैशियर व उनके पुत्र के अपहरण की जानकारी मिली है़ हालांकि, अब तक उनके परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है, लेकिन पुलिस घटना की छानबीन
में जुट गयी है़
विजय कुमार, रंका एसडीपीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें