151 जोड़े का सामूहिक विवाह 27 अप्रैल को

गढ़वा : वनांचल एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट इस वर्ष 151 जोड़े का नि:शुल्क सामूहिक विवाह करायेगा. इसके लिए 27 अप्रैल की तिथि तय की गयी है. विदित हो कि यह ट्रस्ट अपने स्थापना काल से ही लगातार प्रेरणा परमार्थ इलाहाबाद के सहयोग से इस प्रकार का आयोजन करते रहा है. पिछले लगातार दो साल तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2014 4:08 AM

गढ़वा : वनांचल एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट इस वर्ष 151 जोड़े का नि:शुल्क सामूहिक विवाह करायेगा. इसके लिए 27 अप्रैल की तिथि तय की गयी है. विदित हो कि यह ट्रस्ट अपने स्थापना काल से ही लगातार प्रेरणा परमार्थ इलाहाबाद के सहयोग से इस प्रकार का आयोजन करते रहा है. पिछले लगातार दो साल तक ट्रस्ट द्वारा संचालित वनांचल डेंटल कॉलेज परिसर फरठिया में 101 जोड़े का सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया था.

इस बार इस लक्ष्य को बढ़ा कर डेढ़ गुणा कर दिया गया है. इसकी जानकारी देते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद सिंह ने बताया कि इस वर्ष 101 जोड़े की शादी 27 अप्रैल को वनांचल डेंटल कॉलेज परिसर में की जायेगी, जबकि इसके पूर्व 25 जोड़ों की शादी 24 फरवरी को प्रेरणा परमार्थ आश्रम चाका ब्लॉक, रीवा रोड इलाहाबाद आश्रम के पास संपन्न होगी. इसके अलावा 25 जोड़ों की शादी मई महीने में मध्य प्रदेश के अमरकंटक के पास स्थित आश्रम में करायी जायेगी. उन्होंने बताया कि ट्रस्ट प्रत्येक जोड़ों की शादी पर करीब 50 हजार रुपये का खर्चा करेगा. शादी के लिए अभिभावकों को 15 मार्च तक निबंधन करा लेना होगा. 15 मार्च के बाद जोड़ों को शादी के कपड़े व सिलाई का खर्च भी दे दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि सामूहिक विवाह के सफल आयोजन के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version