अनाज देनेवाला स्वयं भूखा है

सरकार के खिलाफ डीलरों ने निकाला जुलूस, कहा रंका (गढ़वा) : रंका अनुमंडल के डीलरों का मंगलवार को सरकार एवं जनप्रतिनिधियों के खिलाफ गुस्सा सड़क पर आ गया. अनुमंडल डीलर संघ के बैनर तले सभी डीलरों ने यहां अनुमंडल मुख्यालय में जुलूस निकाला. जुलूस स्थानीय हल्दिया पुल से निकल कर मुख्य पथ होते हुए अनुमंडल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2014 4:08 AM

सरकार के खिलाफ डीलरों ने निकाला जुलूस, कहा

रंका (गढ़वा) : रंका अनुमंडल के डीलरों का मंगलवार को सरकार एवं जनप्रतिनिधियों के खिलाफ गुस्सा सड़क पर आ गया. अनुमंडल डीलर संघ के बैनर तले सभी डीलरों ने यहां अनुमंडल मुख्यालय में जुलूस निकाला.

जुलूस स्थानीय हल्दिया पुल से निकल कर मुख्य पथ होते हुए अनुमंडल कार्यालय तक गया. इस मौके पर डीलरों ने सरकार की जनवितरण प्रणाली की दुकानों के बारे में नीतियों की निंदा की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने फू ड प्रोटेक्शन बिल पास कर दिया है. इसमें कहा गया है कि देश में कोई भूखा नहीं रहेगा, लेकिन दूसरे को भूखा नहीं रहने देने की गारंटी देनेवाले डीलरों को खुद भूखा रहना पड़ रहा है. उनको दैनिक मजदूरी से भी कम राशि मिलती हैं. इसके कारण काफी विवशता में वे काम करते हैं. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद सभी की निगाह डीलरों पर बनी रहती है.

अनुमंडल डीलर संघ के अध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह की अध्यक्षता में आयोजित सभा के बाद मुख्यमंत्री के नाम 11 सूत्री मांगपत्र एसडीओ संजय कुमार को सौंपा गया. इसमें पांडिचेरी, ओड़िसा व तमिलनाडु की तर्ज पर जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को सरकारी सेवक घोषित करने, अनुकंपा पर दुकान को अनुज्ञप्ति देने, उठाव के लिए सरकारी कोष से पैसे देने आदि की मांग शामिल है. इस मौके पर संघ के परशु ठाकुर, मो मजीद, मुरली राम, बसंत राम, शत्रुघ्‍न प्रसाद, वीरेंद्र माली, मुंगा सिंह, जगरनाथ राम, राजेश पासवान, सत्यनारायण साव, लक्ष्मी प्रसाद सहित अन्य डीलर मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version