पेड़ जीवन के लिए उपयोगी : पीडीजे

गढ़वा व्यवहार न्यायालय परिसर में किया गया पौधरोपण गढ़वा : गढ़वा व्यवहार न्यायाल परिसर में मंगलवार को पौधरोपण किया गया़ प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश पंकज कुमार श्रीवास्तव ने पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत की़ इस मौके पर उन्होंने कहा कि पेड़ बहुत ही उपयोगी है़ पौधे का उपयोग जीवनकाल में कई तरह की औषधियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2016 7:42 AM
गढ़वा व्यवहार न्यायालय परिसर में किया गया पौधरोपण
गढ़वा : गढ़वा व्यवहार न्यायाल परिसर में मंगलवार को पौधरोपण किया गया़ प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश पंकज कुमार श्रीवास्तव ने पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत की़ इस मौके पर उन्होंने कहा कि पेड़ बहुत ही उपयोगी है़ पौधे का उपयोग जीवनकाल में कई तरह की औषधियों के रूप में भी किया जाता है़ सभी व्यक्ति को पौधा लगाना चाहिए तथा इसकी देखभाल भी करनी चाहिए. पीडीजे ने कहा कि पेड़ों के महत्व के प्रति सभी को जागरूक होने की जरूरत है़
उन्होंने कहा कि पेड़ों की कटाई पर भी रोक लगनी चाहिए. मौके पर उपस्थित अन्य न्यायिक पदाधिकारियों ने भी पौधरोपण किया़ इस दौरान विभिन्न तरह के छायादार व फलदार वृक्ष लगाये गये़ इस मौके पर जिला जज प्रथम जीके दुबे, जिला जज द्वितीय ऋषिकेश कुमार, जिला जज तृतीय बिरेश कुमार, जिला जज चतुर्थ वाइके शाही, जिला जज पंचम केएन पांडेय, जिला जज छह एमसी झा, सीजेएम दिनेश कुमार मिश्रा, एसीजेएम विनोद तिवारी, एसडीजेएम मो नइम अंसारी, जिला अधिवक्ता संघ गढ़वा के सचिव भृगुनाथ चौबे, प्रमोद कुमार, ओमप्रकाश चौबे, न्यायालयकर्मी रविंद्र सिंह, संजय सिंह, अजय कुमार, संजय कुमार, रामायण पांडेय सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version