डायवर्सन बहा, आवागमन ठप
नगरऊंटारी : अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में वइगत 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. अनुमंडल मुख्यालय में शुक्रवार को135 एमएम बारिश रिकॉर्ड किया गया है. इस बारिश के कारण एनएच 75 पर पुरैनी ग्राम में बने डायवर्सन पर पांच फीट ऊपर तक पानी बहने के कारण […]
नगरऊंटारी : अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में वइगत 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. अनुमंडल मुख्यालय में शुक्रवार को135 एमएम बारिश रिकॉर्ड किया गया है. इस बारिश के कारण एनएच 75 पर पुरैनी ग्राम में बने डायवर्सन पर पांच फीट ऊपर तक पानी बहने के कारण एनएच 75 पर आवागमन पूरी तरह ठप रहा.
गुरुवार की रात दो बजे से ही एनएच 75 के दोनों अोर बड़ी वाहनों की कतार लगी रही. वहीं नगरऊंटारी में बंशीधर मंदिर जानेवाले मार्ग पर बांकी नदी के पुल पर ऊपर से पानी बहने के कारण लगभग आधा दर्जन गांवों का आवागमन बंद हो गया. समाचार लिखे जाने तक एनएच 75 एनएच 75 पर डायवर्सन पर ऊपर से पानी बहने के कारण आवागमन ठप था. भारी बारिश के कारण नगरऊंटारी प्रखंड के चार दर्जन से अधिक घरों में बारिश का पानी घुस गया. रात से ही घर के परिवारवाले लोग घर से पानी निकालने में लगे रहे.
वहीं एक दर्जन घर भारी बारिश के कारण गिर कर ध्वस्त हो गये. प्रखंड के जंगीपुर ग्राम स्थित धंगारडीहा टोला, बरडीहा ग्राम में मसजिद टोला, अहिपुरवा के कुछ टोला, नगरऊंटारी के सरेहटोला स्थित अन्य टोलों के कई घरों में पानी घुस गया. लोग रात भर जग कर घर से पानी निकालने का प्रयास करते रहे.
प्रखंड विकास पदाधिकारी मुरली यादव अंचलाधिकारी वैभव कुमार सिंह, थाना प्रभारी चंद्रमणि भारती सहित अन्य पदाधिकारियों ने भ्रमण कर बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया, जिनके घरों में पानी घुसा उनमें जंगीपुर में धंगरडीहाटोला के मोती उरांव, राजदेव उरांव, राजबली उरांव, जवाहिर उरांव, राज कुमार उरांव, अबलुक उरांव, हीरा उरांव, प्रयाग उरांव, बेलास उरांव, नगरऊंटारी के डीएवी विद्यालय के निकट स्थित प्रेमचंद बैठा, सीताराम बैठा सहित बरडीहा ग्राम के कई घरों में पानी घुसा है.