गढ़वा : गढ़वा सदर अस्पताल में इन दिनों डायरिया के मरीजों की संख्या काफी बढ़ गयी है़ बीते 14 अगस्त को एक ही गांव के आठ लोगों को सदर अस्पताल में डायरिया से पीड़ित होने पर भरती कराया गया था़
इनमें हूर मधेया के इंद्रवती देवी, उसका पुत्र बिहारी कुमार, पुत्री दीपा कुमारी, रिंकू कुमार, अमृता कुमारी, चंदू राम, संजू देवी, अनिता कुमारी, बुधनी देवी को इलाज के लिए भरती कराया गया था़ इसमें दीपा कुमारी (10 वर्ष) की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हो गयी थी़ उसके मौत के बाद ग्रामीणों ने अस्पताल में हंगामा भी किया था़ ग्रामीणों का आरोप था कि अस्पताल में सही ढंग से इलाज नहीं किया जा रहा है. मृतिका दीपा कुमारी की मां इंद्रवती देवी ने बताया कि रात्रि में एएनएम को बार-बार दवा पानी लगाने के लिए बोल रही थी, लेकिन उन लोगों ने एक भी नहीं सुना़
इसी कारण मेरी पुत्री की मौत हो गयी है़ उसने आरोप लगाया कि सदर अस्पताल भगवान भरोसे संचालित हो रहा है़ इधर शहर के गढ़देवी मुहल्ला निवासी चंदन कुमार चंद्रवंशी की पत्नी जूली देवी को भी उचित इलाज नहीं होने से बाहर ले जाया गया है़
वहीं कांडी प्रखंड के डेमा गांव के सोनू कुमार, चंदू कुमार, फूला कुमारी, मीना कुमारी, पूजा कुमारी, मेराल प्रखंड के दलेली गांव निवासी कमोदा देवी, शंभु साव, पांडु थाना क्षेत्र के गोरिहाटांड़ गांव निवासी नागेंद्र केसरी, प्रिया कुमारी लोगों को डायरिया से पीड़ित होने पर इलाज के लिए भरती किया गया है़