बस स्टैंड में मारपीट के बाद हवाई फायरिंग
गढ़वा : गढ़वा शहर के सोनपुरवा बस स्टैंड में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना के बाद हवाई फायरिंग किये जाने की सूचना है़ मामला जिप उपाध्यक्ष रेखा चौबे के पति राकेश चौबे से जुड़े होने की वजह से यह हाई प्रोफाइल हो गया है़ यद्यपि सामाचार लिखे जाने पुलिस ने मामला दर्ज नहीं […]
गढ़वा : गढ़वा शहर के सोनपुरवा बस स्टैंड में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना के बाद हवाई फायरिंग किये जाने की सूचना है़ मामला जिप उपाध्यक्ष रेखा चौबे के पति राकेश चौबे से जुड़े होने की वजह से यह हाई प्रोफाइल हो गया है़
यद्यपि सामाचार लिखे जाने पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था़ एसडीपीओ समीर तिर्की एवं गढ़वा थाना प्रभारी निरंजन कुमार मामले की छानबीन कर रहे है़ प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार जिप उपाध्यक्ष रेखा चौबे के भतीजा सुधांशु चौबे एवं एक अन्य के साथ सोनपुरवा बस स्टैंड में कुछ स्थानीय लोगों ने मारपीट की़
जिसमें टीपू कुरैशी व अन्य लोग शामिल थे़ इसकी सूचना मिलने के बाद जिप उपाध्यक्ष पति राकेश चौबे अपने निजी अंगरक्षक के साथ वहां पहुंचे और मामले को सुलझाने का प्रयास किया़ इसी दौरान मारपीट करनेवाले राकेश चौबे से उलझ गये, इसके बाद श्री चौबे के अंगरक्षक ने हवाई फायरिंग की़
इसके बाद राकेश चौबे एवं भतीजा सुधांशु चौबे वहां से निकल कर वापस लौटे़ इस संबंध में राकेश चौबे की ओर से गढ़वा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है़ इधर घटना के संबंध में थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने बताया कि एसडीपीओ श्रीतिर्की के नेतृत्व में बस स्टैंड जाकर मामले की जानकारी ली गयी है़ छानबीन के बाद कार्रवाई की जायेगी़