आयकर रिटर्न जरूर दाखिल करें

रिषभ जायसवाल एंड एसोसिएटस संस्थान का उदघाटन गढ़वा. ऋषभ जायसवाल एंड एसोसिएट्स नामक चाटर्ड एकांडट प्रतिष्ठान का खोली गयी़ शहर के वीपी प्लाजा लेन में इस प्रतिष्ठान का उदघाटन विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने किया़ इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गढ़वा जैसे जिले में सीए की कमी हमेशा से महसूस होती रही है़ आयकर फाइल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2016 9:04 AM

रिषभ जायसवाल एंड एसोसिएटस संस्थान का उदघाटन

गढ़वा. ऋषभ जायसवाल एंड एसोसिएट्स नामक चाटर्ड एकांडट प्रतिष्ठान का खोली गयी़ शहर के वीपी प्लाजा लेन में इस प्रतिष्ठान का उदघाटन विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने किया़ इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गढ़वा जैसे जिले में सीए की कमी हमेशा से महसूस होती रही है़

आयकर फाइल करने के लिए यहां के लोगों को बाहर जाना पड़ता है़ लेकिन प्रतिष्ठान के खुल जाने से काला धन संग्रह पर भी रोक लगेगी़ उन्होंने कहा कि ऋषभ जायसवाल ने अपने कार्य क्षेत्र को गढ़वा जैसे पिछड़े स्थान को चुना है़, जहां के लोगों को सही में इसकी आवश्यकता है़ श्री तिवारी ने कहा कि सभी लोगों को अपने आयकर का फाइल रिटर्न करनी चाहिए़ यह भविष्य के लिए सुरक्षा है़ साथ ही देश के विकास में दिया गया योगदान भी है़

इस अवसर पर जिप उपाध्यक्ष रेखा चौबे ने प्रतिष्ठान खुलने के लिए आयोजक को बधाई दी़ उदघाटन मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी, विनय कुमार चौबे, संजय ठाकुर, प्रेमानंद त्रिपाठी, दिव्यप्रकाश, राकेश चौबे, संतप्रसाद जायसवाल, रिषभ जायसवाल अन्य उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version