44500 नवसाक्षरों ने परीक्षा दी
गढ़वा : जिला साक्षरता समिति की ओर से रविवार को नवसाक्षरों की आकलन सह जांच परीक्षा ली गयी़ इसके लिए जिले में 90 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे़ जिला साक्षरता समिति के जिला कार्यक्रम समन्वयक संतोष तिवारी ने दावा किया है कि इस परीक्षा में 44500 नवसाक्षरों ने हिस्सा लिया है़ उन्होंने बताया कि सभी […]
गढ़वा : जिला साक्षरता समिति की ओर से रविवार को नवसाक्षरों की आकलन सह जांच परीक्षा ली गयी़ इसके लिए जिले में 90 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे़ जिला साक्षरता समिति के जिला कार्यक्रम समन्वयक संतोष तिवारी ने दावा किया है कि इस परीक्षा में 44500 नवसाक्षरों ने हिस्सा लिया है़
उन्होंने बताया कि सभी नवसाक्षर इस परीक्षा में शामिल होकर के लिए काफी उत्साहित नजर आये़ नवसाक्षरों की परीक्षा लेने के बाद उत्तर पुस्तिका की जांच की जायेगी़ उन्होंने बताया कि परीक्षा को लेकर प्रखंड स्तर पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को नोडल पदाधिकारी बनाया गया था़ वहीं जिलास्तर पर एसडीओ गढ़वा सह जिला साक्षरता समिति के सचिव असीम किस्पोट्टा स्वयं इस परीक्षा की मॉनेटरिंग कर रहे थे़ श्री तिवारी ने बताया कि सभी प्रखंड में कम से कम तीन-तीन पंचायतों में परीक्षा केंद्र बनाये गये थे़ उन्होंने बताया कि इस कार्य में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी के अलावा प्रेरक अन्य ने सक्रिय योगदान दिया़
