हटाये जाने के विरोध में ऑपरेटर अनशन पर

गढ़वा : जिला परिषद की ओर से 13वें वित्त से बहाल कंप्यूटर ऑपरेटरों ने स्वयं को हटाये जाने का विरोध करते हुए सोमवार से आमरण अनशन शुरू किया. जिप की ओर से ऐसे 31 कंप्यूटर ऑपरेटर है़ं जिन्हें 13वां वित्त समाप्त होने के बाद कार्यमुक्त कर दिया गया है़ सभी ऑपरेटरों ने एक राय होकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2016 1:03 AM
गढ़वा : जिला परिषद की ओर से 13वें वित्त से बहाल कंप्यूटर ऑपरेटरों ने स्वयं को हटाये जाने का विरोध करते हुए सोमवार से आमरण अनशन शुरू किया. जिप की ओर से ऐसे 31 कंप्यूटर ऑपरेटर है़ं जिन्हें 13वां वित्त समाप्त होने के बाद कार्यमुक्त कर दिया गया है़ सभी ऑपरेटरों ने एक राय होकर आज से आमरण अनशन शुरू किया है़ अनशनकारियों में लड़कियां भी शामिल है़
इनका कहना है कि 13वें वित्त से उन्हें जनवरी 2015 में बहाल किया गया था़ करीब डेढ़ साल बाद अब 14वें वित्त की राशि आने के बाद पंचायत स्तर पर लेखापाल सह कंप्यूटर ऑपरेटर की बहाली ली जा रही है़ जबकि उन्हें हटा दिया गया है़ हटाये जाने के बाद वे बेरोजगार हो गये हैं और उनके समक्ष भुखमरी की नौबत उत्पन्न हो गयी है़ ऑपरेटरों ने कहा कि उन्हें 14वें वित्त में समायोजन किया जाये, लेकिन जिला प्रशासन इसके लिए तैयार नहीं हो रहा है़ मजबूरन उन्हें आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ रहा है़
आपॅरेटरों ने कहा कि मानवीय दृष्टिकोण से उनका समायोजन करना चाहिए़ आंदोलन करनेवालों में ऑपरेटरों में रेणु कुमारी, सुनील कुमार, अमित राम, अमरदीप पाल, संतोष कुमार, सकेंद्र पाल, राजेश शर्मा, मनीष कुमार आदि उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version