14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छ भारत के लिए सामूहिक पहल जरूरी

गढ़वा : स्वच्छ भारत मिशन के तहत समुदाय संचालित संपूर्ण स्वच्छता विषय पर पांच दिवसीय कार्यशाला मंगलवार से शुरू हुई. इसमें जिले के चयनीति खुले में शौच से मुक्त प्रखंड डंडा, केतार, सगमा, मेराल, बरडीहा व विशुनपुरा के जल सहिया, प्रखंड के गणमान्य लोग व स्वच्छता से जुड़े कर्मियों ने हिस्सा लिया़ शहर के सोनपुरवा […]

गढ़वा : स्वच्छ भारत मिशन के तहत समुदाय संचालित संपूर्ण स्वच्छता विषय पर पांच दिवसीय कार्यशाला मंगलवार से शुरू हुई. इसमें जिले के चयनीति खुले में शौच से मुक्त प्रखंड डंडा, केतार, सगमा, मेराल, बरडीहा व विशुनपुरा के जल सहिया, प्रखंड के गणमान्य लोग व स्वच्छता से जुड़े कर्मियों ने हिस्सा लिया़
शहर के सोनपुरवा स्थित होटल महाराजा पैलेस में आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन उपायुक्त डॉ नेहा आरोड़ा ने किया़ इस मौके पर उपायुक्त डॉ अरोड़ा ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2016-2017 की समाप्ति तक सभी छह प्रखंडों को खुले में शौच से मुक्त कर देना है़
उपायुक्त ने कहा कि डंडा प्रखंड ओडीएफ घोषित होने की स्थिति में है़ वहीं केतार व सगमा को तीन माह के अंदर ओडीएफ कर देना है़
उन्होंने कहा कि ओडीएफ कर देना ही महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि वहां के लोग नियमित शौचालय का उपयोग करें. इसके लिए भी ग्रामीणों को जागरूक किये जाने की जरूरत है़ उपायुक्त ने प्रशिक्षणार्थियों से अपील की कि वे प्रशिक्षण के उपरांत अपने समय दान कर प्रखंड को ओडीएफ बनाने में मदद करे़ं इस मौके पर उपविकास आयुक्त जगत नारायण प्रसाद ने कहा कि पांच दिवसीय प्रशिक्षण का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय का निर्माण व उसके उपयोग के लिए ग्रामीणों के साथ किस तरह से काम करने की जरूरत है, उसे बताना है़
उन्होंने कहा कि जब तक इस कार्य में सामुदायिक भागीदारी नहीं जुड़ेगी, स्वच्छ भारत का उद्देश्य पूरा नहीं हो सकेगा़ इस मौके पर विश्व बैंक के राज्य समन्वयक श्वेता ट्रैंबक, जिला साक्षरता समिति के जिला समन्वयक संतोष तिवारी, प्रकल्प के जिला समन्वयक अमित वशिष्ठ आदि ने भी प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें