घर गिरने से बेघर हुआ परिवार
हरिहरपुर : सोमवार को सुबह से ही हो रही मूसलाधार बारिश में डुमरसोता गांव के सुनील मेहता का खपरैल घर ध्वस्त हो गया़ घर गिरने से सुनील मेहता का पूरा परिवार बेघर हो गया है़ स्थानीय बीडीसी श्रवण मेहता ने मौके पर पहुंचकर बेघर परिवार को आश्वासन दिया कि उन्हें शीघ्र ही सरकार की ओर […]
हरिहरपुर : सोमवार को सुबह से ही हो रही मूसलाधार बारिश में डुमरसोता गांव के सुनील मेहता का खपरैल घर ध्वस्त हो गया़ घर गिरने से सुनील मेहता का पूरा परिवार बेघर हो गया है़ स्थानीय बीडीसी श्रवण मेहता ने मौके पर पहुंचकर बेघर परिवार को आश्वासन दिया कि उन्हें शीघ्र ही सरकार की ओर से मिलनेवाली सहायता उपलब्ध करायेंगे़ साथ ही उन्हें आवास भी उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे़
सुनील मेहता ने बताया कि वह काफी गरीब है और मेहनत-मजदूरी करक अपने परिवार का भरण-पोषण करता है़ घर गिर जाने से परिवार के लोग बेघर हो गये हैं. उसके घर में छोटे-छोटे बच्चे व वृद्ध माता-पिता है़ उसने जिला प्रशासन से सहयोग करने की मांग की़