जिले में अतिवृष्टि से 32,437 लोग प्रभावित

उपायुक्त ने की समीक्षा दो लोग बाढ़ में बहे, 21 घर पूरी तरह से नष्ट व 313 घरों को आंशिक क्षति होने का आकलन गढ़वा : गढ़वा जिले में हो रही अतिवृष्टि की वजह से 32437 लोग प्रभावित हुए है़ं प्रशासन की ओर से अंचलवार कराये गये क्षति आकलन रिपोर्ट के अनुसार18 अगस्त तक बाढ़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2016 12:36 AM
उपायुक्त ने की समीक्षा
दो लोग बाढ़ में बहे, 21 घर पूरी तरह से नष्ट व 313 घरों को आंशिक क्षति होने का आकलन
गढ़वा : गढ़वा जिले में हो रही अतिवृष्टि की वजह से 32437 लोग प्रभावित हुए है़ं प्रशासन की ओर से अंचलवार कराये गये क्षति आकलन रिपोर्ट के अनुसार18 अगस्त तक बाढ़ व अतिवृष्टि के कारण 32437 लोग को नुकसान हुआ है़ इसमें से 11400 की जनसंख्या 13 अगस्त से लेकर 18 अगस्त तक के बीच हुई तेज बारीश से प्रभावित हुए है़ं वहीं 12 अगस्त तक 21037 लोगों को नुकसान झेलना पड़ा है़ इसके अलावा जिला प्रशासन ने यह माना है कि इस बीच 21 घर पूरी तरह से धाराशायी हुए और उसमें रहनेवाले लोग बेघर हो गये है़
313 घरों को आंशिक रूप से क्षति पहुंची है़ दो लोगों के बाढ़ में बहने की बात भी स्वीकार की गयी है़ उल्लेखनीय है कि जिले के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने सोमवार को बैठक कर अधिकारियों को निर्देश दिया था कि आकलन रिपोर्ट उपलब्ध करायें, जिससे कैबिनेट में प्रस्तुत कर उस अनुसार सहायता राशि सरकार से प्राप्त किया जा सके़
आकलन रिपोर्ट पर सवालिया निशान : जिला प्रशासन के निर्देश पर अंचल पदाधिकारियों की ओर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सिर्फ खरौंधी व चिनियां प्रखंड में ही घर गिरे है़ं वहीं सोन नदी तटीय क्षेत्र कांडी व केतार में एक भी घर गिरने की बात दर्ज नहीं है़ इसके अलावा भी जिले के लगभग सभी प्रखंडों में कई घरों के पूरी तरह से ध्वस्त होने की खबरें मिलती रही है़
यद्यपि यह रिपोर्ट 18 अगस्त तक की है़ लेकिन इस बीच भी घर गिरने की कई खबरें सामने आयी है़ं इसी तरह से घर के कुछ हिस्से के ढहने की अलग रिपोर्ट प्रशासन की ओर से एकत्र करायी गयी है़, जिसकी संख्या 313 दर्ज हुई है़ जबकि वास्तविकता इससे ज्यादा है़ रिपोर्ट देने में कई अंचलों ने रुचि नहीं दिखायी है़ आकलन रिपोर्ट को अपर समाहर्ता की ओर से अग्रेतर कार्रवाई के लिए राज्य सरकार को प्रेषित किया गया है़

Next Article

Exit mobile version