समस्याओं का शीघ्र समाधान होगा

मझिआंव में लोगों से रू-ब-रू हुए सांसद मझिआंव : मझिआंव प्रखंड के ऊंचरी गांव स्थित आरके पब्लिक स्कूल के सभागार में पहुंचे सांसद बीडी राम ने स्थानीय लोगों से मिल कर उनकी समस्याओं से रू-ब-रू हुए. इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री सड़क योजना एवं ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल द्वारा बनाये गये सड़कों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2016 12:12 AM
मझिआंव में लोगों से रू-ब-रू हुए सांसद
मझिआंव : मझिआंव प्रखंड के ऊंचरी गांव स्थित आरके पब्लिक स्कूल के सभागार में पहुंचे सांसद बीडी राम ने स्थानीय लोगों से मिल कर उनकी समस्याओं से रू-ब-रू हुए. इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री सड़क योजना एवं ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल द्वारा बनाये गये सड़कों की दुर्दशा से सांसद को अवगत कराया़ साथ ही बिजली एवं सिंचाई की सुविधा नहीं रहने की शिकायत भी लोगों ने की़ स्थानीय लोगों ने कहा कि बार-बार समस्या उठाने के बावजूद भी इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है़
इस पर सांसद ने सभी लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनकी समस्याओं को लेकर उन्होंने संसद में भी मामले को उठाया था़ राज्य स्तर से जुड़ी समस्याओं को लेकर वे राज्य के मुखिया रघुवर दास से मिलकर अवगत कराने की बात कही़ इस दौरान सांसद राधाकृष्ण मंदिर में भी गये, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की़ इस मौके पर उन्होंने गहेड़ी मझिआंव व बकोईया के किसानों की भी समस्याओं को सुना़ किसानों ने कहा कि तटबंध नहीं रहने के कारण कोयल नदी से उनके भूमि का कटाव हो रहा है़ सांसद ने कहा कि यह राज्य सरकार से जुड़ा मामला है़
बावजूद जरूरत पड़ी तो केंद्र से राशि उपलब्ध करायी जायेगी़ उन्होंने किसानों से कहा कि वे अपने फसलों के नुकसान को लेकर आवेदन अंचल पदाधिकारी के कार्यालय में जमा करें. क्षति के आकलन के बाद सभी किसानों को मुआवजा मिलेगा़ इस मौके पर अलखनाथ पांडेय, सांसद प्रतिनिधि विरेंद्र नाथ दूबे, शिव कुमार पांडेय, समाजसेवी आशीष कुमार दूबे, राजू सिंह, कामता प्रसाद, धनंजय तिवारी सहित काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण व किसान उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version