गढ़वा में एक्सपायरी बिस्कुट खाने से दो स्कूली छात्र बीमार
कुष्ठ निवारण रैली में बांटे गये बच्चों को बिस्कुट प्रधानाध्यापिका ने कहा, मामला दर्ज करायेंगे गढ़वा : जिला कुष्ठ निवारण समिति द्वारा गुरुवार को निकाली गयी रैली में एक्सपायरी बिस्कुट बांटे गये. इससे रैली में शामिल शांति निवास विद्यालय के दो छात्र बीमार हो गये. बिस्कुट खाते ही उन्हें उल्टी होने लगी. यह देख शिक्षकों […]
कुष्ठ निवारण रैली में बांटे गये बच्चों को बिस्कुट
प्रधानाध्यापिका ने कहा, मामला दर्ज करायेंगे
गढ़वा : जिला कुष्ठ निवारण समिति द्वारा गुरुवार को निकाली गयी रैली में एक्सपायरी बिस्कुट बांटे गये. इससे रैली में शामिल शांति निवास विद्यालय के दो छात्र बीमार हो गये. बिस्कुट खाते ही उन्हें उल्टी होने लगी. यह देख शिक्षकों ने अन्य छात्रों को बिस्कुट खाने से रोका. तत्काल बिस्कुट की जांच की, तो पाया कि वह दो-तीन साल पुराना है. पीयूसीएल के कार्यकारी अध्यक्ष संजय तिवारी सूचना मिलते ही विद्यालय पहुंचे. कहा कि उनका संगठन इस पर कारवाई हेतु मानवाधिकार आयोग को लिखेगा.
बच्चों की जान जा सकती थी
शांति निवास विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सिस्टर कंचन ने कहा कि जिस तरह के बिस्कुट बच्चों को दिये गये, यह विभाग की घोर लापरवाही है. इससे बच्चों की जान भी जा सकती थी. वह इसकी शिकायत एसडीओ से करेंगे. दोषी पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
दुकानदार की लापरवाही
जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ जेपी सिंह ने कहा कि यह दुकानदार की लापरवाही है. उस पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. दो पेटी बिस्कुट मुकुंद कंपनी की यू टर्न सहिजना मोड़ स्थित उमेश किराना दुकान से खरीदे गये थे. बच्चों को देने के पूर्व उन्होंने इसकी जांच नहीं की.